|
बग़दाद में तीन धमाके, 40 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में बुधवार को हुए तीन कार बम धमाकों में क़म से क़म 40 लोग मारे गए हैं जबकि 80 लोग घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि दो कार बम कुछ ही देर के अंतराल में अल नहादा बस अड्डे पर फटे. पुलिस का कहना है कि थोड़ी देर बाद पास के एक अस्पताल में तीसरा धमाका हुआ जहाँ कुछ घायलों को भर्ती करवाया जा रहा था. अल नहदा बस अड्डा बग़दाद के व्यस्तम बस अड्डों में से एक है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने रॉयटर्स को बताया, "पहले एक कार में धमाका हुआ. हम वहाँ से जा ही रहे थे कि पुलिस की कारों के बीच खड़ी एक और कार में भी विस्फोट हो गया." माना जा रहा है कि मारे गए लोगों में ज़्यादातर आम नागरिक हैं जो बसों में जा रहे थे. इन धमाकों में आम नागरिकों और पुलिस के कई वाहनों को नुक़सान पहुँचा है. पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि ये धमाके आत्मघाती हमलावरों ने किए हैं या नहीं. ये हमले उस वक़्त हुए हैं जब इराक़ी राजनेताओं के बीच संविधान का मसौदा तय करने के लिए बातचीत चल रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||