BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 28 अगस्त, 2005 को 07:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आत्मघाती हमले में दस घायल
इसराइल में हमला
इसराइली अधिकारियों का कहना है कि वे पूरी तरह चौकसी बरत रहे हैं
इसराइल के दक्षिण में स्थित शहर बीरशेबा में एक भीड़भाड़ वाले बस अड्डे पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम दस लोग घायल हो गए हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर को जब सुरक्षाकर्मियों ने बस में सवार होने से रोका तो उसने स्वंय को बम से उड़ा दिया.

घायलों में से दो की स्थिति गंभीर है. इसराइलियों के ग़ज़ा पट्टी से बाहर निकलने के बाद यह पहला हमला है.

प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन के एक प्रवक्ता का कहना है, इसराइल ने फ़लस्तीनियों के साथ शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए हर ज़रूरी क़दम उठाया है.

 यह इस बात का एक और संकेत है कि फ़लस्तीनी प्रशासन को आतंक के ख़िलाफ़ समुचित क़दम उठाने चाहिए और उनके बग़ैर दोनों पक्ष कोई प्रगति नहीं कर सकते हैं.
इसराइली प्रधानमंत्री के प्रवक्ता

बम हमले के बारे में प्रवक्ता डेविड बेकर का कहना था, यह इस बात का एक और संकेत है कि फ़लस्तीनी प्रशासन को आतंक के ख़िलाफ़ समुचित क़दम उठाने चाहिए और उनके बग़ैर दोनों पक्ष कोई प्रगति नहीं कर सकते हैं.

तीन दिन पहले इसराइली सैनिकों ने पश्चिमी तट पर पाँच फ़लस्तीनियों को मार दिया था. और उसके बाद इस्लामी जिहाद गुट ने बदले का संकल्प ज़ाहिर किया था.

इसराइल में अंतिम गंभीर हमला 12 जुलाई को तटीय शहर नेतन्या में हुआ था जिसमें दो लोगों की जानें गई थीं.

लगभग एक साल पहले बीरशेबा में दो बसों में हुए विस्फोटों में 16 लोग मारे गए थे. इन हमलों की ज़िम्मेदारी फ़लस्तीनी गुट हमास के चरमपंथियों ने ली थी.

हमास का कहना है कि ग़ज़ा पट्टी से यहूदियों के निकलने के बावजूद इसराइल पर हमले जारी रहने चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>