BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 28 अगस्त, 2005 को 19:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश ने सराहना तो की पर चेतावनी भी दी
जॉर्ज बुश
बुश ने कहा कि हिंसा की घटनाएँ बढ़ सकती हैं
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ी संविधान के मसौदे पर सहमति की सराहना करते हुए इसे लोकतंत्र समर्थकों के लिए उत्साहजनक बताया है.

राष्ट्रपति बुश ने इराक़ी जनता से अपील की कि 15 अक्तूबर को होने वाले जनमतसंग्रह से पहले वे इस मसौदे के गुण-दोष पर विचार-विमर्श कर लें.

उन्होंने कहा कि इराक़ी संविधान का मसौदा एक ऐसा दस्तावेज़ है जिस पर इराक़ियों और दुनिया को गर्व हो सकता है.

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि यह इराक़ के लिए निरंकुशता से लोकतंत्र की ओर बढ़ाया गया अगला क़दम है और इससे न सिर्फ़ इराक़ बल्कि अमरीका भी सुरक्षित होगा.

उन्होंने संविधान के मसौदे पर सुन्नी की आपत्तियों को स्वीकार तो किया, लेकिन इस पर ज़्यादा ध्यान देने की कोशिश नहीं की.

राष्ट्रपति बुश ने इराक़ी जनता से अपील की कि वे संविधान के मसौदे के गुण-दोष पर अच्छी तरह विचार-विमर्श कर लें और उसके बाद ही 15 अक्तूबर को होने वाले जनमतसंग्रह पर मतदान करें.

हालाँकि उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि आने वाले दिनों में इराक़ में हिंसा बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी और हिंसा कर सकते हैं.

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि इसके बावजूद अमरीकी जनता इसका सामना करने के लिए इराक़ी लोगों के साथ खड़ी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>