|
बुश ने सराहना तो की पर चेतावनी भी दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ी संविधान के मसौदे पर सहमति की सराहना करते हुए इसे लोकतंत्र समर्थकों के लिए उत्साहजनक बताया है. राष्ट्रपति बुश ने इराक़ी जनता से अपील की कि 15 अक्तूबर को होने वाले जनमतसंग्रह से पहले वे इस मसौदे के गुण-दोष पर विचार-विमर्श कर लें. उन्होंने कहा कि इराक़ी संविधान का मसौदा एक ऐसा दस्तावेज़ है जिस पर इराक़ियों और दुनिया को गर्व हो सकता है. राष्ट्रपति बुश ने कहा कि यह इराक़ के लिए निरंकुशता से लोकतंत्र की ओर बढ़ाया गया अगला क़दम है और इससे न सिर्फ़ इराक़ बल्कि अमरीका भी सुरक्षित होगा. उन्होंने संविधान के मसौदे पर सुन्नी की आपत्तियों को स्वीकार तो किया, लेकिन इस पर ज़्यादा ध्यान देने की कोशिश नहीं की. राष्ट्रपति बुश ने इराक़ी जनता से अपील की कि वे संविधान के मसौदे के गुण-दोष पर अच्छी तरह विचार-विमर्श कर लें और उसके बाद ही 15 अक्तूबर को होने वाले जनमतसंग्रह पर मतदान करें. हालाँकि उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि आने वाले दिनों में इराक़ में हिंसा बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी और हिंसा कर सकते हैं. राष्ट्रपति बुश ने कहा कि इसके बावजूद अमरीकी जनता इसका सामना करने के लिए इराक़ी लोगों के साथ खड़ी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||