|
यूरोपीय देशों का ईरान को प्रस्ताव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अपना एक प्रस्ताव तेहरान भेजा है ताकि ईरान को यूरेनियम संवर्धन करने से रोका जा सके. इस प्रस्ताव के बारे में सार्वजनिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें ईरान के परमाणु ईंधन के उपयोग के अधिकार को मान्यता दी जाएगी जिसके बदले उसे कुछ वादे करने होंगे. ईरान का कहना है कि वह इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार अगले सप्ताह से यूरेनियम संवर्धन का काम शुरू हो जाएगा. अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद ईरान ने पिछले वर्ष नवंबर महीने में यूरेनियम संवर्धन रोक दिया था लेकिन पिछले सप्ताह घोषणा की गई कि इस्फ़हान के निकट स्थित संयंत्र में बुधवार से संवर्धन का काम शुरू हो जाएगा. ईरान ने ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के साथ इस मुद्दे पर चल रही बातचीत में प्रगति नहीं होने को इस निर्णय का मुख्य कारण बताया. इन तीन देशों ने संयुक्त राष्ट्र की परमाणु मामलों की संस्था आईएईए की एक आपातकालीन बैठक मंगलवार को बुलाई है, आईएईए इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सुपुर्द कर सकता है. ईरान का कहना रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण है लेकिन पश्चिमी देश आशंका व्यक्त करते रहे हैं कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश कर रहा है. पैकेज तीनों यूरोपीय देशों ने ईरान के सामने एक लुभावना प्रस्ताव रखने की कोशिश है जिसमें यूरोपीय देशों के साथ बेहतर व्यापारिक संबंध भी शामिल हैं, इसके बदले में ये देश चाहते हैं कि ईरान यूरेनियम संवर्धन का कार्यक्रम छोड़ दे और एक परमाणु रिएक्टर बनाने की योजना भी ख़त्म कर दे. ईरान ने पश्चिमी देशों के इस प्रस्ताव को पहले ही ठुकरा दिया है और कहा है कि किसी प्रलोभन में वह अपने राष्ट्रीय हितों को नहीं छोड़ सकता है. तेहरान से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ईरान के सामने रखे गए प्रस्ताव में कोई ठोस नई बात नहीं है इसलिए इस बात के आसार कम ही हैं कि वह इसे स्वीकार करेगा. ईरान के परमाणु मामलों के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साफ़ शब्दों में कहा भी है कि यूरेनियम संवर्धन का काम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शुरू हो जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||