|
ईरान समझौते पर अमल करे: अमरीका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने ईरान से कहा है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में पिछले साल यूरोपीय संघ के साथ किए गए समझौते पर पूरी तरह अमल करे. उस समझौते के तहत ईरान ने वादा किया था कि वह यूरेनियम संवर्धन और अन्य सभी परमाणु ईंधन से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाएगा. सोमवार को ईरान के इस मुद्दे पर वार्ताकार ने कहा था कि उनके देश ने यूरेनियम संवर्धन दोबारा शुरु करने के बारे में प्रारंभिक कदम उठाए हैं. प्रवक्ता अली आग़ा मोहम्मदी ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी के निरीक्षक ये देखने की तैयारी कर रहे हैं कि कब इसफ़ाहान परमाणु केंद्र में लगाए गए सील हटाए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के अध्यक्ष मोहम्मद अल बारादेई ने ईरान से अनुरोध किया है कि वह परमाणु कार्यक्रम शुरु न करे क्योंकि इससे यूरोपीय संघ के साथ चल रही बातचीत को नुकसान पहुँचेगा. अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉन केसी ने ईरान के समझौते से पीछे हटने की अपनी धमकी पर अमल करने की परिस्थिति में अपनी रणनीति भी स्पष्ट की है. अमरीका का कहना है कि वह पहले ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी से चर्चा करेगा जो यूरोपीय संघ की ओर से ईरान के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसके बाद अमरीका ये मुद्दा संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी के साथ उठाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||