|
लंदन में मृतकों की याद में प्रार्थना सभा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन में हुए बम हमलों के एक हफ़्ते के बाद, गुरुवार शाम को हज़ारों लोगों ने शहर के मध्य में स्थित ट्रैफ़ैल्गर स्क्वेयर में एकत्र होकर, धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इन धमाकों में कम से कम 53 लोग मारे गए थे. इससे पहले गुरुवार कि दोपहर को मृतकों की याद में ब्रिटेन समेत यूरोप के कई देशों में दो मिनट का मौन रखा गया. पूरे ब्रिटेन में दुकानें, कार्यालय और फ़ैक्टरियाँ ठीक 12 बजे दो मिनट के लिए शांत हो गईं. परिवहन व्यवस्था भी दो मिनट के लिए रोक दी गई. 'नफ़रत न करें' लंदन के मेयर कैन लेविंगस्टन ने लंदन निवासियों से अपील की कि वे किसी से नफ़रत न करें बल्कि याद रखें कि लंदन एक ऐसी जगह है जहाँ मानो पूरा विश्व समाया हुआ है. उनका इशारा विश्व के अनेक देशों और धर्मों के लोगों की ओर था जो लंदन में आकर बसे हुए हैं. जिन भूमिगत रेलगाड़ियों में धमाके हुए थे उनमें से एक के ड्राइवर ने लोगों के संबोधित करते हुए कहा कि लंदन हर तरह के अतिवाद और कट्टरपंथ का विरोध करता है और बदला नहीं, केवल न्याय चाहता है. ब्रिटेन की मुस्लिम काउँसिल के चेयरमैन इक़बाल सकरानी मृतकों को श्रद्धांजलि देने वाले धार्मिक नेताओं में सबसे आगे थे. लंदन के बिशप रिचर्ड चार्ट्रेस का कहना था कि जो लोग इन धमाकों का निशाना बने वे ईसाई, मुसलमान, हिंदू और सिख यानि हर धर्म के थे और सबको याद किया जाना चाहिए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||