|
जी-8 सम्मेलन के लिए बुश ग्लेनइगल्स में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश दुनिया के आठ अमीर देशों के संगठन जी-8 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए स्कॉटलैंड के ग्लेनइगल्स पहुँच गए हैं. एयरफ़ोर्स-वन से ग्लास्गो पहुँचे बुश ने आगे ग्लेनइगल्स तक की यात्रा हेलीकॉप्टर से की. ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर पहले ही ग्लेनइगल्स पहुँच चुके हैं. जर्मन चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर, जापानी प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइज़ुमि और कनाडा के प्रधानमंत्री पॉल मार्टिन पहले ही जी-8 सम्मेलन स्थल पहुँच चुके हैं. एक तरफ़ तो जी-8 सम्मेलन के लिए ब्रिटेन, अमरीका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, इटली, जापान और रूस से प्रतिनिधिमंडल पहुँच रहे हैं, दूसरी विरोध प्रदर्शनों के लिए हज़ारों लोग पहले ही स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबरा पहुँच चुके हैं. पुलिस ने अब प्रदर्शनकारियों को ग्लेनइगल्स से पाँच मील दूर ऑख़त्रादर पहुँचने की अनुमति दे दी है. इससे पहले हिंसा की आशंका से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ग्लेनइगल्स से दूर रखने का ही फ़ैसला किया था. सम्मेलन स्थल के इर्दगिर्द सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए हैं. सम्मेलन ग्लेनइगल्स होटल में होगा और होटल के चारों ओर पाँच मील दूर लोहे की बाड़ लगा दी गई है. भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं. दरअसल इस बार पाँच देशों को आर्थिक मामलों के विशेष सत्र में बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है– ये देश हैं भारत, चीन, ब्राज़ील, मेक्सिको और दक्षिण अफ़्रीका. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||