BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 जून, 2005 को 18:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत की दावेदारी को ब्रिटेन का समर्थन

जैक स्ट्रॉ और नटवर सिंह
लंदन में बातचीत के बाद जैक स्ट्रॉ और नटवर सिंह ने पत्रकारों के सवालों के उत्तर दिए
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की पूरी हिमायत करते हुए कहा है कि भारत को परिषद में होने का पूरा अधिकार है लेकिन बिना वीटो के अधिकार के.

लंदन में पत्रकारो को संबोधित करते हुए ब्रिटेन और भारत के विदेश मंत्री ने आपसी रिश्तो की बढ़ती प्रगाढ़ता की चर्चा की.

नटवर सिंह ने कहा कि ब्रिटेन ने खुलकर भारत की दावेदारी का समर्थन किया है.

भारत की स्थिति स्पष्ट करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने जी-4 के तीन अन्य देशों के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रूप-रेखा में बदलाव पर प्रस्ताव तैयार कर लिया है.

 भारत इस दौड़ में मज़बूत स्थिति में है लेकिन भारत को थोड़ा व्यावहारिक होने की ज़रूरत है. लेकिनइतना कहा जा सकता है कि कोशिश पूरी चल रही है
नटवर सिंह, भारतीय विदेश मंत्री

उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव में ये तय किया गया है कि स्थायी सदस्यों की संख्या बढाने के लिए दबाव बनाया जाएगा लेकिन नए स्थायी सदस्य सन 2020 तक वीटो अधिकार की माँग नहीं करेंगे.

इस प्रस्ताव के लिए संघ के दो तिहाई सदस्य देशों के समर्थन को जुटाने का काम चल रहा है और भारत को उम्मीद है कि ये समर्थन जुटाने में जी 4 देश सक्षम होंगे.

विदेश मंत्री ने कहा,"भारत इस दौड़ में मज़बूत स्थिति में है लेकिन भारत को थोड़ा व्यावहारिक होने की ज़रूरत है. लेकिनइतना कहा जा सकता है कि कोशिश पूरी चल रही है."

जी-8 की छह जुलाई से स्कॉटलैंड में शुरू होने वाली बैठक में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हो रहे है जिसे नटवर सिंह ने बहुत महत्वपूर्ण क़दम बताया.

उन्होने कहा कि जी-8 उन देशों का संगठन है जो दुनिया के ताक़तवर और औद्दोगिक देश है और इसमे भारत का बतौर विशेष अतिथि होना एक अहम क़दम है.

इस सम्मेलन में चर्चा के लिए आनेवाले विषयों में भारत और चीन जैसे बडे देशो की भागेदारी ज़रूरी है.

66जैक स्ट्रॉ और भारत
भारत से ब्रितानी विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ की कुछ मीठी यादें जुड़ी हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>