|
इराक़ के पुनर्निर्माण का भरोसा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इराक़ी जनता को फिर से ये भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय उनके साथ है. इराक़ के भविष्य के बारे में ब्रसेल्स में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इराक़ सरकार को समर्थन दे रही है और उसे विश्वास है कि इराक़ के पुनर्निर्माण में सफलता मिलेगी. बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हो रहे इस सम्मेलन का आयोजन अमरीका और यूरोपीय संघ ने संयुक्त तौर पर किया है. सम्मेलन में अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि इराक़ को अधिक-से-अधिक सहायता मिल सके इसके लिए आवश्यक है कि इराक़ सरकार सुरक्षा की स्थिति बेहतर करे, अर्थव्यवस्था को उदार बनाए और राजनीति में यथासंभव लोगों को शामिल करे. कोंडोलीज़ा राइस ने उन सभी देशों से इराक़ की मदद करने की अपील की जिन्होंने इस बारे में वायदा किया था. सम्मेलन ब्रसेल्स सम्मेलन में इराक़ के पुनर्निर्माण, वहाँ क़ानून व्यवस्था कायम करने और नए संविधान को अपनाने पर चर्चा हो रही है. यूरोपीय संघ के एक अधिकारी का कहना था कि ये इराक़ी सरकार के लिए एक मौका होगा जब वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बता सकेगा कि वह उसकी सहायता के लिए क्या कदम उठाए. इस सम्मेलन में इराक़ी प्रधानमंत्री इब्राहिम अल ज़ाफ़री, अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस और संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान भाग ले रहे हैं. इस सम्मेलन के ज़रिए इराक़ को अपने पड़ोसी देशों - सीरिया और ईरान से भी तनावपूर्ण संबंधों को बेहतर करने में मदद मिलेगी. इन देशों के विदेश मंत्री भी इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. पर्यवेक्षकों का कहना है कि ये दाता देशों को सम्मेलन नहीं है लेकिन इससे इराक़ को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आर्थिक मदद करने की अपील का मौका मिलेगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||