| प्रतिबंध के बावजूद समलैंगिकों की रैली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पोलैंड की राजधानी वारसॉ में प्रतिबंध के बावजूद समलैंगिकों के अधिकारों के दो हज़ार से ज़्यादा समर्थकों ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के आयोजकों का कहना था कि वे पोलैंड के रोमन कैथोलिक समाज में समलैंगिकों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे. प्रदर्शन में देश के उपप्रधानमंत्री इज़ाबेला जारुगा-नोवाका भी शामिल हुईं. लेकिन प्रदर्शन के दौरान दक्षिणपंथी राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारियों पर अंडे फेंके और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने पुलिस की आलोचना की और कहा कि पुलिस ने अवैध तरीके से एकत्र हुए लोगों को सुरक्षा प्रदान की. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि महत्वपूर्ण है कि संभावना जताई गई है कि वारसॉ के मेयर लैक कैक्ज़िंस्की अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव जीत सकते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||