|
ब्राज़ील में सबसे बड़ी समलैंगिकों की रैली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील के शहर साव पावलो में समलैंगिकों की सबसे बड़ी परेड का आयोजन किया गया. आयोजकों का कहना है कि इसमें 25 लाख लोगों ने हिस्सा लिया. लेकिन पुलिस का कहना है कि परेड में 18 लाख लोगों ने हिस्सा लिया. इस हिसाब से भी इस परेड को अब तक का सबसे बड़ा समलैंगिक परेड माना जा रहा है. ब्राज़ील के कई हिस्सों के अलावा अन्य देशों से भी समलैंगिक बड़ी संख्या में इस परेड में हिस्सा लेने आए थे. साव पावलो की गलियों में उतरे लाखों समलैंगिकों ने सतरंगी झंडे के साथ परेड में हिस्सा लिया. परेड के दौरान लाउडस्पीकरों पर लगातार गाने भी बज रहे थे. आयोजकों का कहना है कि यह परेड सिर्फ़ एक पार्टी नहीं थी बल्कि यह समान अधिकार की मांग के लिए प्रदर्शन था. मांग परेड में शामिल समलैंगिकों की मुख्य मांग थी कि ब्राज़ील में समलैंगिक विवाह के लिए क़ानून बने. यह विधेयक पिछले 10 सालों से ब्राज़ील की कांग्रेस के विचाराधीन है.
परेड के आयोजकों में से एक एंटोनियो कार्लोस डी सिल्वा ने बीबीसी ब्राज़ील को बताया कि देश को समलैंगिक के प्रति अपनी मानसिकता से निकलने में अभी समय लगेगा. उन्होंने बताया कि समलैंगिकों के ख़िलाफ़ हिंसा में ब्राज़ील सबसे ऊपर है और उन लोगों को इस देश में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. एक अन्य आयोजक पेड्रो अल्मीडा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "ब्राज़ील में प्रत्येक दो दिन पर एक समलैंगिक की हत्या होती है सिर्फ़ इसलिए क्योंकि वह समलैंगिक था." ब्राज़ील में रोमन कैथोलिक चर्च ने समलैंगिक शादियों का विरोध किया था. ब्राज़ील दुनिया का सबसे बड़ा कैथोलिक देश है. समलैंगिकों की परेड में समान अधिकारों की मांग की गई. एक बैनर पर लिखा था-"हमारी भी वही प्रतिबद्धता है हमें समान अधिकार चाहिए." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||