|
सैनिक ठिकाने पर आत्मघाती हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी इराक़ में सीरिया से लगी सीमा के पास लगातार दो आत्मघाती हमले हुए हैं जिसमें कम से कम छह लोगों के मरने की ख़बर है. अधिकारियों का कहना है कि दो हमलावरों ने कार बम विस्फोट किया जिसमें दर्ज़नों इराक़ी सैनिक घायल हो गए हैं. मूसल से क़रीब 120 किलोमीटर दूर सिंजर के इराकी सैनिक अड्डे के पास यह हमला हुआ. मरने वालों में अधिकतर इराक़ी सैनिक बताए जा रहे हैं. इन दोनों हमलों में कम से कम 40 लोगों के घायल होने का समाचार है. हमला ऐसे समय में हुआ जब सैनिक अड्डे में प्रवेश कर रहे थे. पुलिस के कर्नल कासिम जबर ने कहा "विस्फोटकों से भरी पहली कार स्थानीय समय के अनुसार सुबह क़रीब आठ बजे सैनिक अड्डे के गेट पर आकर टकराई. इसके कुछ ही मिनटों बाद ठीक उसी स्थान पर एक और बम फटा." इराक़ी सैनिकों पर पिछले कुछ दिनों में लगातार बम हमले होते रहे हैं. पिछले महीने इस तरह के हमलों में 600 लोग मारे गए हैं. एक और हमला इससे पहले पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने एक अरबी कबीलाई नेता सबान अल जिबोरी को किरकुक में उनके घर के बाहर गोली मार दी. उधर तिकरित में शुक्रवार की देर रात पुलिस के गश्ती दल पर आत्मघाती हमला किया जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई. इस बीच एक इस्लामी वेबसाइट पर संदेश दिया गया है कि इराक़ में अल क़ायदा नेता अबू मूसब अल ज़रकावी स्वस्थ हैं और चरमपंथियों के अभियानों का नेतृत्व कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले इसी वेबसाइट ने ख़बर दी थी ज़रक़ावी घायल हो गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||