BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तेल बिक्री: सरकार की कड़ी आलोचना
News image
अमरीकी प्रशासन की भी इराक़ युद्ध के बाद ऐसी ही आलोचना हुई थी
संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाली एक संस्था ने इराक़ी तेल की बिक्री से प्राप्त होने वाले राजस्व के प्रबंधन पर इराक़ी सरकार की कड़ी आलोचना की है.

संयुक्त राष्ट्र समर्थित निरीक्षण बोर्ड का कहना है कि इराक़ी मंत्रालयों के आर्थिक नियंत्रण और इसकी प्रक्रिया में कमियाँ हैं.

ये भी कहा गया है कि ठेके देने में पारदर्शिता नहीं होती और ये भी सुनिश्चित नहीं किया जाता कि ठेके पूरे हों.

इराक़ युद्ध के बाद अमरीकी प्रशासन की व्यवस्था की भी इसी तरह की आलोचना की गई थी.

ये रिपोर्ट इराक़ में सत्ता के हस्तांतरण के बाद के समय की है.

रिपोर्ट में ये भी आरोप लगाया गया है कि कई बार तो तेल की तस्करी होती है और ये तेल बेचा ही नहीं जाता.

इराक़ की 'सदर्न ऑयल कंपनी' के अध्यक्ष ने माना है कि इराक़ युद्ध से पहले जितना तेल निकाला जा रहा था उसके मुकाबले में अब कम तेल निकाला जा रहा है.

उन्होंने बीबीसी को बताया कि ये इसलिए हुआ है क्योंकि उपकरण आदि को ठीक-ठाक रखने के लिए पर्याप्त धन-राशि उपलब्ध नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>