|
छह लोग लड़ेंगे ईरान का राष्ट्रपति चुनाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के अधिकारियों ने राष्ट्रपति चुनाव की होड़ में शामिल एक हज़ार उम्मीदवारों में से सिर्फ़ छह के नामों को मंज़ूरी दी है. जो लोग इस दौड़ से बाहर हुए हैं उनमें मुस्तफ़ा मोईन भी हैं जो देश की सबसे बड़ी सुधारवादी पार्टी के उम्मीदवार थे. ईरान में 17 जून को राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं. पिछले साल इसी तरह संसदीय चुनाव को लेकर विवाद उठा था जब वहाँ की संसद ने 2500 सुधारवादी उम्मीदवारों के नामों को अस्वीकार कर दिया था. ईरान के निर्वाचन अधिकारी उम्मीदवारों के नैतिक मूल्यों और इस्लामी सरकार को उनके समर्थन के आधार पर फ़ैसला लेते हैं. रफ़संजानी भी जिन उम्मीदवारों के नामों का चयन हुआ है उनमें पूर्व राष्ट्रपति और लोकप्रिय नेता अकबर हाशिम रफ़संजानी, चार रूढ़िवादी और एक सुधारवादी शामिल हैं. इन चार रूढ़िवादियों में एक पूर्व पुलिस प्रमुख, एक रिवोल्यूशनरी गार्ड़्स के पूर्व कमांडर, तेहरान के मेयर और रेडियो और टेलीवीज़न के पूर्व अध्यक्ष शामिल हैं. ईरान की संसद के पूर्व स्पीकर मेहदी कर्रुबी भी सूची में हैं लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि वह सुधारवादियों की पहली पसंद नहीं थे. रूढ़िवादियों की बहुलता वाली संसद ने महिलाओं को भी इस दौड़ में शामिल होने से रोक दिया है. यह चुनाव राष्ट्रपति मोहम्मद ख़ातमी का पद भरने के लिए हो रहा है जिनको क़ानूनी तौर पर तीसरी बार पद ग्रहण करने का अधिकार नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||