|
अमरीका विरोधी हैं प्रदर्शनकारी: करज़ई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि जो लोग अफ़ग़ानिस्तान-अमरीका के क़रीबी संबंधों के विरोधी हैं वही देश में अमरीका के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों के लिए ज़िम्मेदार हैं. पिछले पाँच दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका विरोधी प्रदर्शनों में 15 लोग मारे गए हैं. अमरीकी सैनिक अड्डे ग्वांतानामो बे में मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ क़ुरान को अपवित्र किए जाने की ख़बरों के बाद जलालाबाद और अन्य जगह उग्र प्रदर्शन हुए थे. इन ख़बरों के बाद पाकिस्तान में भी कई जगह पर प्रदर्शन हुए हैं. राष्ट्रपति करज़ई ने माना कि अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सेना की कार्रवाइयों से लोगों में अमरीका विरोधी भावना बढ़ी है जिसके प्रदर्शनों में हिंसा हुई. राष्ट्रपति करज़ई ने कहा कि उनकी सरकार अमरीकी सेना के अभियानों पर नियंत्रण बढ़ाएगी और जेलों में क़ैद सभी अफ़गान नागरिकों पर अपना नियंत्रण कायम करेगी. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ऐसा कभी-कभी ही होता है कि अफ़ग़ानिस्तान की सरकार में कोई अपनी इन चिंताओं को सार्वजनिक करे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||