|
अलक़ायदा में नंबर तीन का नेता गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान सरकार का कहना है कि अलक़ायदा के संदिग्ध वरिष्ठ नेता लीबियाई नागरिक अबू फ़राज अल लिब्बी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. सूचना मंत्री शेख़ रशीद अहमद ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को इस हफ़्ते के प्रारंभ में गिरफ़्तार किया गया. उन्होंने गिरफ़्तारी के विवरण नहीं दिए. लेकिन अन्य रिपोर्टों में कहा गया है कि सीमांत प्रांत के उत्तर में स्थित वज़ीरिस्तान में सोमवार को दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया. वर्ष 2003 में ख़ालिद शेख़ मोहम्मद की गिरफ़्तारी के बाद कहा जाता है कि लिब्बी अलक़ायदा नेतृत्व में तीसरे नंबर पर पहुँच गए थे. अल क़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन और ऐमान अल ज़वाहिरी के बाद नही सबसे वरिष्ठ नेता थे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर दो जानलेवा हमलों के प्रयास में भी लिब्बी की तलाश जारी थी. पाकिस्तान ने लिब्बी को पकड़ने के लिए दो करोड़ रुपये के ईनाम की घोषणा की थी. शेख़ रशीद ने इस गिरफ़्तारी पर कहा, आजक दिन बहुत अहम है. पाकिस्तान के दो सुरक्षा अधिकारियों ने एपी को बताया कि पेशावर के उत्तर में मर्दान में एक मुठभेड़ के दौरान इन लोगों को गिरफ़्तार किया गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||