|
बॉल्टन के नाम पर मतदान फिर टला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में सीनेट की विदेशी मामलों की समिति ने संयुक्त राष्ट्र में दूत के लिए राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के पसंदीदा उम्मीदवार जॉन बॉल्टन के नाम का चयन करने के लिए मतदान और आगे बढ़ा दिया है. जॉर्ज बुश ने बॉल्टन को संयुक्त राष्ट्र में दूत के लिए मनोनीत किया था लेकिन ऐसे किसी मनोनयन को सीनेट की मंज़ूरी मिलना ज़रूरी होता है. अब उनके नाम पर मतदान मई में होना है ताकि बॉल्टन के ख़िलाफ़ लगे आरोप पर सुनवाई हो सके. इससे पहले भी डेमोक्रेट सीनेटरों को अपने गवाह पेश करने के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया था. बॉल्टन पर आरोप है कि वे कमज़ोर मैनेजर रहे हैं और ख़ुफ़िया सूचनाएँ गढ़ते रहे हैं. रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर जॉर्ज वॉयनोविच ने संकेत दिया था कि वह बॉल्टन के मनोनयन का विरोध करने के लिए विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का साथ देंगे. वॉयनोविच ने मंगलवार को कहा, "मेरा ख़याल है हम सबको इस व्यक्ति के बारे में और ज़्यादा जानकारी हासिल करनी चाहिए. मैंने आज काफ़ी कुछ सुना और मैं श्रीमान बॉल्टन के समर्थन में मतदान करने के लिए सहज नहीं हूँ." सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी बॉल्टन के नाम को सीनेट की समिति में पार्टी के बहुमत के आधार पर पारित करा लेने की भरपूर कोशिश कर रही है. विवादास्पद डेमोक्रेटिक पार्टी का कहना है कि जॉन बॉल्टन अपने कनिष्ठ कर्मचारियों के साथ करते रहे हैं और ख़ुफ़िया सूचनाओं के विश्वेषकों पर दबाव डालते रहे हैं कि वे बॉल्टन के विचारों को अपनी रिपोर्टों में प्रतिबिंबित करें.
अख़बार वाशिंगटन पोस्ट का कहना है कि बॉल्टन ने ईरान के बारे में कुछ महत्वपूर्ण और ख़ुफ़िया जानकारी अपने पूर्व बॉस कॉलिन पॉवेल और मौजूद बॉस कोंडोलीज़ा राइस से छुपाई है. लेकिन समिति के चेयरमैन रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर रिचर्ड लुगार ने एक सार्वजनिक बयान में बॉल्टन का समर्थन करते हुए कहा है कि बॉल्टन के बारे में आपत्तियाँ 'राष्ट्रपति की पसंद को ख़ारिज करने का तकाज़ा' नहीं करती हैं. सीनेट की विदेशी मामलों की समिति में दस सीटें रिपब्लिकन पार्टी की हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के आठ सदस्य हैं. रिपब्लिकन पार्टी के दो सदस्य बॉल्टन के नाम के बारे में शक ज़ाहिर कर चुके हैं, हालाँकि उनमें से किसी ने भी यह नहीं कहा है कि वह बॉल्टन के ख़िलाफ़ वोट करेंगे. अगर समिति बॉल्टन के नाम को मंज़ूरी दे देती है तो फिर उनका नाम पूरी सीनेट के सामने रखा जाएगा जहाँ रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है. विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राईस पहले ही बॉल्टन के नाम को हरी झंडी दिखा चुकी हैं. उन्होंने कहा है कि बॉल्टन संयुक्त राष्ट्र में परिवर्तन लाने के लिए मज़बूत कूटनीतिक साबित होंगे. ग़ौरतलब है कि बॉल्टन संयुक्त राष्ट्र के आलोचक रहे हैं और इस पर अपने विचार खुलकर सामने रखते भी रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||