|
तेल विवाद में अमरीका-ब्रिटेन 'ज़िम्मेदार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के तेल के बदले अनाज योजना को लेकर छिड़े विवाद के लिए कुछ हद तक अमरीका और ब्रिटेन ज़िम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि इराक़ पर लगी पाबंदी की निगरानी अमरीका और ब्रिटेन कर रहे थे मगर इसके बावजूद इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने तेल की तस्करी से अरबों डॉलर बनाए. अन्नान ने कहा कि अमरीका और ब्रिटेन ने इस घटना की अनदेखी की क्योंकि जिन देशों को तेल बेचा गया उनमें जॉर्डन और तुर्की जैसे देश थे जो अमरीका और ब्रिटेन के मित्र हैं. संयुक्त राष्ट्र की तेल के बदले अनाज योजना के अंतर्गत इराक़ को नागरिकों के लिए आवश्यक सामान ख़रीदने के लिए 60 अरब डॉलर का तेल बेचने की छूट दी गई थी. अमरीकी सेनेट के जाँचकर्ताओं का कहना है कि इराक़ी अधिकारियों ने इस योजना में शामिल तेल कंपनियों से लगभग चार अरब डॉलर की ग़लत कमाई की. मगर न्यूयॉर्क में बीबीसी के संवाददाता का कहना है कि ये राशि 14 अरब डॉलर की उस राशि के समक्ष बौनी मालूम पड़ती है जो कथित रूप से इराक़ के पड़ोसी देशों को तेल की अवैध बिक्री से हासिल की गई. आँखें मूँदी कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि सद्दाम हुसैन ने जो भी पैसा बनाया उसका अधिकतर अंश तेल के बदले अनाज की योजना से अलग तेल की तस्करी से कमाया. उन्होंने अमरीका और ब्रिटेन का ज़िक्र करते हुए कहा,"संभवतः यही वो लोग थे जिनको पक्की तरह पता था कि हो क्या रहा है और इन देशों ने जोर्डन और तुर्की को हो रही तस्करी के बारे में आँखें बंद रखने का फ़ैसला किया". इराक़ से 90 के दशक में खुले आम तेल जॉर्डन और तुर्की भेजा जाता रहा और खाड़ी में अमरीकी सेना की उपस्थिति के बावजूद इसे रोका नहीं गया. तेल के बदले अनाज कार्यक्रम में ग़लत लेन-देन और अवैध व्यापार की जाँच एक स्वतंत्र समिति कर रही है जिसके प्रमुख अमरीकी फ़ेडरल रिज़र्व के अध्यक्ष पॉल वोल्कर हैं. इस समिति ने अभी तक अपनी दो अंतरिम रिपोर्टें सौंपी हैं जिनमें कार्यक्रम के प्रमुख के व्यवहार और कोफ़ी अन्नान के बेटे कोजो अन्नान के जुड़े होने को लेकर सवाल उठाए गए थे. कोजो अन्नान का संपर्क तेल के बदले अनाज कार्यक्रम से जुड़ी एक कंपनी से है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||