BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 अप्रैल, 2005 को 12:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चीन-जापान संबंध पर नया संकट
यूनिट 731
चीन का कहना है कि परीक्षणों के कारण लगभग 3000 लोगों को जान गँवानी पड़ी
चीन और जापान के बीच जारी मतभेदों के मध्य दो नए घटनाक्रमों के कारण स्थिति और ख़राब होने की आशंका प्रकट की जा रही है.

एक तो टोक्यो हाईकोर्ट ने दूसरे विश्वयुद्ध के समय जापान की ओर से जीवाणु युद्ध के बारे में किए जा रहे प्रयोगों के लिए हर्जाना माँगने की चीन के 10 नागरिकों की अर्ज़ी ठुकरा दी है.

वहीं दूसरी ओर चीन ने ये माँग की है कि जिन जगहों पर ये परीक्षण किए गए उन्हें संयुक्त राष्ट्र की धरोहर का दर्जा दिया जाए.

इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने चीन और जापान के नेताओं से अपने मतभेदों को दूर करने का आग्रह किया है.

उन्होंने कहा है कि दोनों देशों को गुरूवार से इंडोनेशिया में शुरू हो रहे एशिया-अफ़्रीका शिखर सम्मेलन मे अपने संबंधों को सामान्य करने का प्रयास करना चाहिए.

तनाव

जापान और चीन के संबंधों में इस महीने तनाव पैदा हो गया जब जापान में ऐसी पाठ्यपुरस्तकों को स्वीकृति मिली जिनपर युद्ध के समय जापान की कार्रवाई पर पर्दा डालने का आरोप लगाया गया है.

इस बारे में चीन में पिछले दिनों कई बड़े विरोध प्रदर्शन हुए जिनके बारे में ये कहा जा रहा है कि चीन की सरकार ने उसे मौन सहमति दी थी.

साथ ही चीन में जापान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता दिए जाने के दावे का भी विरोध किया जा रहा है.

नए विवाद

जापान की एक अदालत ने चीन के 10 नागरिकों और उनके संबंधियों की जीवाणु युद्ध के लिए मुआवज़ा माँगने की अर्ज़ी ठुकरा दी है.

जापान ने ये परीक्षण 1930 और 1940 के दशक में चीन में किए थे.

साथ ही इन लोगों ने 1937-38 के नानजिंग नरसंहार के लिए भी मुआवज़ा माँगा था जिसे ठुकरा दिया गया.

चीन के सरकारी मीडिया ने देश के हिलोंगजियांग प्रातं में यूनिट 731 को संयुक्त राष्ट्र धरोहर बनाए जाने की माँग की है.

चीन का कहना है कि वहाँ द्वितीय विश्वयुद्ध के समय 3,000 लोग मारे गए थे आस-पास के लगभग दो लाख लोगों की जान भी शायद परीक्षणों के कारण ही गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>