|
लेबनान के नए प्रधानमंत्री का चयन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान में राष्ट्रपति ने सीरिया समर्थक उदारवादी सांसद नाजिब मिकाती को देश का नया प्रधानमंत्री चुना है. कार्यवाहक प्रधानमंत्री उमर करामी के इस्तीफ़ा देने के दो दिनों बाद मिकाती का चयन किया गया है. करामी का सरकार के गठन का प्रयास नाकाम रहा था. नाजिब मिकाती ने अपने पहले बयान में कहा कि वे नए प्रधानमंत्री बनाए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द नए मंत्रिमंडल के गठन के प्रयास शुरू करेंगे. संवाददाताओं के अनुसार मिकाती के सामने सबसे बड़ी चुनौती है मई के महीने में देश में संसदीय चुनाव करवाना. देश में पिछले कई दिनों से चल रहे राजनीतिक संकट से चुनाव की तैयारी के लिए ज़्यादा समय नहीं बचा है. उदारवादी राष्ट्रपति एमीले लाहूद के साथ बातचीत के दौरान उदारवादी और सीरिया के साथ अच्छे संबंध रखने वाले मिकाती को प्रधानमंत्री पद के लिए ज़्यादातर सांसदों का समर्थन हासिल हुआ. मिकाती के अलावा दूसरे चहेते थे निवर्तमान रक्षा मंत्री अब्दल रहीम म्राद, जो सीरिया के मज़बूत समर्थक माने जाते हैं. लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक़ हरीरी के कार्यकाल में मिकाती कई बार मंत्री रहे हैं और उन्होंने कहा कि हरीरी की हत्या की जाँच पर भी वो ख़ास ध्यान देंगे. मिकाती ने कहा है कि उनकी सरकार देश में उदारवादी रूख़ और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक होगी. उन्होंने सभी पक्षों की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाने का वायदा किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||