BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 27 मार्च, 2005 को 02:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विस्फोट में दो भारतीय नागरिकों की मौत
बेरुत विस्फोट
विस्फोट के बाद आग की लपटें उठने लगीं
लेबनान की राजधानी बेरुत में एक बम विस्फोट में दो भारतीय नागरिक मारे गए हैं और आठ अन्य लोग घायल हुए हैं.

यह विस्फोट एक ईसाई बहुल औद्योगिक इलाक़े में हुआ है और इससे कई इमारतें नष्ट हो गईं और कई कारख़ानों को नुक़सान पहुँचा.

पिछले महीने पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक़ हरीरी की हत्या के बाद से लेबनान में राजनीतिक उथलपुथल जारी है.

पिछले एक हफ़्ते में वहाँ दो विस्फोटों में तीन लोग मारे जा चुके हैं. यह विस्फोट उन इलाक़ों में हुए जहाँ लोग लेबनान में सीरियाई सैनिकों की मौजूदगी का विरोध कर रहे थे.

रफ़ीक़ हरीरी ने भी सीरियाई सैनिकों से वहाँ से चले जाने को कहा था.

शनिवार को यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे हुआ और राजधानी में एक ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी गई.

पुलिस का कहना है कि समझा जाता है कि बम एक कार और एक कारख़ाने के बीच रखा हुआ था.

इससे जो लपटें उठीं उन्हें औद्योगिक इमारतों में रखी ज्वलनशील सामग्री ने और भड़का दिया.

बेरुत में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि विस्फोट के बाद अफ़रातफ़री का माहौल पैदा हो गया और आसपास के इलाक़ों में घबराहट फैल गई.

मारे जाने वाले दो भारतीय नागरिक उसी इलाक़े में काम करते थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>