|
विस्फोट में दो भारतीय नागरिकों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान की राजधानी बेरुत में एक बम विस्फोट में दो भारतीय नागरिक मारे गए हैं और आठ अन्य लोग घायल हुए हैं. यह विस्फोट एक ईसाई बहुल औद्योगिक इलाक़े में हुआ है और इससे कई इमारतें नष्ट हो गईं और कई कारख़ानों को नुक़सान पहुँचा. पिछले महीने पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक़ हरीरी की हत्या के बाद से लेबनान में राजनीतिक उथलपुथल जारी है. पिछले एक हफ़्ते में वहाँ दो विस्फोटों में तीन लोग मारे जा चुके हैं. यह विस्फोट उन इलाक़ों में हुए जहाँ लोग लेबनान में सीरियाई सैनिकों की मौजूदगी का विरोध कर रहे थे. रफ़ीक़ हरीरी ने भी सीरियाई सैनिकों से वहाँ से चले जाने को कहा था. शनिवार को यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे हुआ और राजधानी में एक ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी गई. पुलिस का कहना है कि समझा जाता है कि बम एक कार और एक कारख़ाने के बीच रखा हुआ था. इससे जो लपटें उठीं उन्हें औद्योगिक इमारतों में रखी ज्वलनशील सामग्री ने और भड़का दिया. बेरुत में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि विस्फोट के बाद अफ़रातफ़री का माहौल पैदा हो गया और आसपास के इलाक़ों में घबराहट फैल गई. मारे जाने वाले दो भारतीय नागरिक उसी इलाक़े में काम करते थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||