|
लेबनान में बम विस्फोट, छह घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान की राजधानी बेरूत के एक बाहरी इलाक़े में एक कार बम धमाका हुआ है जिसमें कम से कम छह लोग घायल हो गए. बम विस्फोट इतना ताक़तवर था कि घटना स्थल पर बहुत गहरा गड्ढा हो गया, बहुत की कारों को शीशे चकनाचूर हो गए और कुछ इमारतों को भी नुक़सान हुआ है. अच्छी बात यह रही कि ज़्यादा लोग इस बम धमाके की चपेट में आने से बच गए. यह पता नहीं चल सका है कि हमले का निशाना क्या था. ग़ौरतलब है कि गत 14 फ़रवरी को राजधानी बेरूत में एक बम धमाका हुआ था जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की मौत हो गई थी और उसके बाद से ही लेबनान में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. सीरिया के कुछ विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि रफ़ीक हरीरी की मौत के पीछे सीरिया का हाथ था लेकिन सीरिया ने इन आरोपों से इनकार किया था. उसके बाद से लेबनान से सीरियाई सैनिकों को हटाए जाने की माँग लेबनान के भीतर और बाहर दोनों ही स्तर पर उठी जिसके बाद से सीरिया ने अपने सैनिक वहाँ से हटाने शुरू कर दिए हैं. लेबनानी अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि सीरिया के सैनिक और ख़ुफ़िया एजेंट या तो पूर्व में सीमा के पास बेक़ा घाटी में चले गए हैं या फिर सीमा पार कर सीरिया में चले गए हैं. सीरिया ने पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय दबाव और लेबनान में व्यापक विरोध के बाद अपने सैनिकों को हटाने की घोषणा की थी. सीरिया सरकार ने लेबनान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने का वादा किया है मगर इसके लिए कोई तारीख़ नहीं तय की गई है. ऐसी ख़बरें हैं कि सीरियाई सैनिकों के दूसरे चरण की वापसी लेबनान और सीरिया की साझा सैन्य समिति की बैठक में तय होगा जो अप्रैल के पहले हफ़्ते में होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||