|
लेबनान के जूनेह में बम विस्फोट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान के ईसाई बहुल इलाके जुनेह में एक बम विस्फोट हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि राजधानी बेरुत से 15 किलोमीटर दूर कसलिक नामक स्थान पर यह बम फटा है. पिछले चार दिनों में लेबनान के ईसाई इलाकों में बम फटने की यह दूसरी घटना है. लेबनान का ईसाई समुदाय सीरिया विरोधी रहा है. पिछले महीने लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री राफिक हारिरी की आत्मघाती विस्फोट में हुई हत्या के बाद सीरिया के ख़िलाफ व्यापक प्रदर्शन हुए थे. इसके जवाब में शिया इस्लामी गुट हिज़बुल्ला ने सीरिया के समर्थन मे प्रदर्शन किए. शनिवार को बेरुत के ईसाई बहुल इलाके में कार बम विस्फोट में 11 लोग घायल हो गए थे. राजनीतिक संदेश पुलिस का कहना है कि कसलिक शॉपिंग सेंटर के पास स्थानीय समयानुसार रात के डेढ़ बजे ( भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे ) बम फटा. विस्फोट इतना ज़बर्दस्त था कि शॉपिंग सेंटर की छत उड़ गई और दीवारें टूट गईं. टीवी पर दिखाए जा रहे चित्रों में एक शव को मलबे से निकालते हुए दिखाया गया. आस पास की दुकानों का शीशे इस विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुए हैं. यह इलाक़ा रात की चहल पहल के लिए जाना जाता है. विपक्ष के नेता फरीस बोज़ ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा " यह स्पष्ट है कि जिसने भी यह विस्फोट किया है उसका मकसद देश की सुरक्षा और स्थायित्व को निशाना बनाना है." उन्होंने कहा " यह विस्फोट सीरिया विरोधी प्रदर्शन और प्रदर्शनकारियों के लिए एक राजनीतिक संदेश भी है. " विपक्षी सदस्य इस तरह की हिंसा के लिए लगातार सीरिया समर्थक गुटों पर आरोप लगाते रहे हैं. सीरिया समर्थक गुट सीरिया के सैनिकों की लेबनान में मौजूदगी का समर्थन करते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||