| इराक़ में बम धमाकों में 20 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में कई ज़ोरदार बम धमाकों ने शहर को हिलाकर रख दिया है, इन धमाकों में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं. इराक़ी गृह मंत्रालय का कहना है कि दो कारों में धमाका लगभग एक साथ हुआ. एक बम धमाका बग़दाद के दक्षिणी इलाक़े महाविल में हुआ जिसमें चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए. इससे पहले दो कार बम धमाके हुए थे जिनमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी. इन बम धमाकों में चालीस से ज़्यादा लोग घायल भी हुए थे. बग़दाद में बीबीसी संवाददाता जिम म्योर का कहना है कि दो धमाके कुछ सेंकड के अंतर के बाद हुए, सड़क धुएँ से भर गया और आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए. ये धमाके एक व्यस्त सड़क पर हुए, उस समय सड़क पर बड़ी संख्या में लोग आ-जा रहे थे, इसी सड़क गृह मंत्रालय का दफ़्तर भी है. मारे जाने वाले लोगों में कई पुलिसकर्मी और बच्चे भी शामिल हैं. इन दो धमाकों में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं जिन्हें नज़दीक के अस्पताल में ले जाया गया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि आत्मघाती हमलावरों ने एक पुलिस काफ़िले के पास जाकर धमाका कर दिया, पुलिस काफ़िले में कुल सात गाड़ियाँ थीं जिन पर धमाके का सबसे अधिक असर हुआ. इस इलाक़े में भी पहले भी कई बार धमाके हो चुके हैं क्योंकि यहाँ कई होटल हैं जिनमें विदेशी नागरिक ठहरते हैं और पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में तैनात रहते हैं. मौक़े पर मौजूद और हमले में बाल-बाल बचे एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हम ट्रैफ़िक जाम से निकलने की कोशिश कर रहे थे तभी बीच सड़क पर खड़ी एक कार में धमाका हो गया, अभी हम सड़क के दूसरी ओर पहुँचे थे कि दूसरा विस्फोट हुआ." उत्तरी शहर किरकुक से समाचार है कि एक पुलिस स्टेशन पर हुई गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी और एक नागरिक की मौत हो गई है, बक़ूबा और तिकरित से भी ऐसे ही हमलों के समाचार मिले हैं. इराक़ में नौ अप्रैल को अमरीकी नियंत्रण के दो वर्ष पूरे होने के मौक़े पर भी इस तरह के धमाके हुए थे जिनमें पुलिसकर्मी मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||