|
इराक़ में विस्फोट, चार सैनिकों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में उत्तर-पूर्व में बाक़ूबा में सेना के एक नाके के पास कार बम धमाका हुआ है जिसमें चार सैनिक मारे गए हैं. इस घटना में 12 लोग घायल हो गए हैं. मारे गए लोग इराक़ी सैनिक बताए गए हैं. बग़दाद के केंद्रीय भाग में एक इमारत पर मॉर्टार के गोलों से हमले के बाद उसमें आग लग गई. ये शक्तिशाली धमाका बग़ादाद के व्यवसायिक केंद्र में हुआ लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मंगलवार को राजधानी बग़दाद में एक कार बम धमाका हुआ था जिसमें कम से कम चार लोग घायल हो गए हैं. वह धमाका राजधानी के उत्तर-पूर्वी भाग में बाब अल-मौधिम क्षेत्र में हुआ और इतना शक्तिशाली था कि पूरे शहर में इसकी आवाज़ सुनी गई. हाल में इराक़ के उत्तरी शहर मूसल की एक शिया मस्जिद में जनाज़े के दौरान हुए धमाके के कारण 46 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे. इराक़ युद्ध के बाद अमरीकी सेना पर होने वाले हमलों में मारे जाने वाले अमरीकी सैनिकों की संख्या लगभग 1500 हो गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||