| बग़दाद में कार बम धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक कार बम धमाका हुआ है जिसमें कम से कम चार लोग घायल हो गए हैं. ये धमाका राजधानी के उत्तर-पूर्वी भाग में बाब अल-मौधिम क्षेत्र में हुआ और इतना शक्तिशाली था कि पूरे शहर में इसकी आवाज़ सुनी गई. घटनास्थल के ऊपर धूँए के बादल उठते दिखाई दिए. इराक़ी गृह मंत्रालय में सूत्रों के अनुसार जिस जगह पर धमाका हुआ उसके नज़दीक ही एक सुन्नी मस्जिद और कई अस्पताल हैं. हाल में इराक़ के उत्तरी शहर मूसल की एक शिया मस्जिद में जनाज़े के दौरान हुए धमाके के कारण 46 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे. अमरीकी सेना के अनुसार इराक़ में ही एक अलग घटना में अनबार प्रांत में हुई अमरीकी कार्रवाई में एक मरीन सैनिक मारा गया है. इराक़ पर अमरीकी हमले के बाद से वहाँ मारे जाने वाले अमरीकी सैनिकों की संख्या लगभग 1500 हो गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||