|
सीरिया ने इसराइल के आरोप ख़ारिज किए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सीरिया ने इसराइली शहर तेल अवीव में शुक्रवार रात को हुए आत्मघाती बम धमाके के सिलसिले में उस पर लगाए गए आरोपों को ख़ारिज किया है. इसराइली रक्षा मंत्री शाउल मोफ़ाज़ ने बम हमले में सीरिया का हाथ होने का आरोप लगाया है. इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और पचास से ज़्यादा घायल हुए थे. सीरियाई विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. अमरीका का आग्रह उधर अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय का कहना है कि उसने फ़लस्तीनी नेताओं से संपर्क बनाया हुआ है. अमरीका ने फ़लस्तीनी नेताओं से अनुरोध किया गया है कि वे इसराइल के साथ सहयोग करें और पता लगाएँ कि बम धमाका किस चरमपंथी गुट ने करवाया था. अमरीका के राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. मंगलवार को अमरीकी विदेश मंत्री कौंडोलीज़ा राइस लंदन में फ़लस्तीनी राष्ट्र के विषय पर एक सम्मेलन में भाग लेंगी. पर्यवेक्षकों का कहना है कि ये एक संकेत है कि अमरीका मध्य पूर्व में शांति कायम करने वाले देश की भूमिका में फिर सक्रिय हो रहा है. विरोधाभासी बयान शनिवार को फ़लस्तीनी चरममपंथी संगठन इस्लामिक जेहाद की पश्चिमी तट शाखा ने कहा कि शुक्रवार को तेल अवीव में बम हमला उसने ही कराया था. इस हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाला बयान एक वीडियो में दिखाया गया. उधर इस्लामिक जेहाद के ग़ज़ा पट्टी नेतृत्व ने इस हमले में कोई हाथ होने से इनकार किया है. येरूशलम में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इन विरोधाभासी बयानों से लगता है कि इस्लामिक जेहाद की शाखाओं में कुछ फूट पड़ गई है. शुक्रवार रात को तेल अवीव में हुए आत्मघाती बम धमाके के सिलसिले में सात फ़लस्तीनियों को गिरफ़्तार किया था. इसराइल का कहना था कि पाँच लोग उस गाँव के हैं जहाँ आत्मघाती हमलावर रहता था. फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने कहा है कि हमले के दोषियों को सज़ा दी जाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||