|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तेल अवीव हमले में दस मरे
इसराइल में तेल अवीव में एक आत्मघाती हमले में कम से कम दस लोग मारे गए हैं. दूसरी ओर गज़ा में इसराइली हमले में पाँच लोगों की मौत हुई है. तेल अवीव का विस्फोट गज़ा में इसराइली हेलीकॉप्टरों से हुए हमले की कुछ ही देर बाद हुआ. इसराइल ने ग़ज़ा में एक कार को निशाना बनाया. हमले में एक संदिग्ध चरमपंथी समेत पाँच लोग मारे गए जबकि सात अन्य घायल हो गए. इसराइल इस्लामी चरमपंथियों को चुन-चुन कर मारने के लिए इस तरह कारों को हवाई हमले का निशाना बनाता रहा है. 'चरमपंथी हमला' तेल अवीव के बाहरी हिस्से में गेहा नामक स्थान पर विस्फोट स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे हुआ. पुलिस के अनुसार उस स्थान पर अवैध फ़लस्तीनी मजदूर काम की तलाश में जमा होते हैं. विस्फोट में कम से कम तीन लोग मारे गए जबकि 12 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने कहा है कि वह विस्फोट को फ़लस्तीनी आत्मघाती हमले के मामले के रूप में देख रही है. यदि पुलिस का संदेह सही निकला तो यह अक्तूबर के बाद इस तरह का पहला हमला माना जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||