|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली कार्रवाई में फ़लस्तीनी मारे गए
मध्य-पूर्व में फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि मंगलवार को ग़ज़ा पट्टी में ताज़ा इसराइली कार्रवाई में कम से कम आठ फ़लस्तीनी मारे गए हैं. इससे पहले ग़जा पट्टी के मध्य इलाक़े में एक अन्य घटना में दो इसराइली सैनिक और दो फ़लस्तीनी बंदूकधारी मारे गए थे. इसराइली सैनिकों ने बख़्तरबंद टैंकों और हेलीकॉप्टरों की मदद से मंगलवार सुबह ग़ज़ा पट्टी के एक शरणार्थी शिविर छापा मारा जिसमें ये लोग मारे गए. रफ़ा नाम का यह शिविर मिस्र की सीमा से लगा है. इसराइली सैनिकों का कहना है कि उन्होंने ये अभियान उन सुरंगों को ध्वस्त करने के लिए चलाया था जिनका इस्तेमाल हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता है. धरपकड़ शुरू इस बीच इसराइली पुलिस ने बहुत से फ़लस्तीनियों को गिरफ़्तार भी किया है. इन लोगों पर सोमवार को यरुशलम की अल-अक़्सा मस्जिद में मिस्र के विदेश मंत्री अहमद माहेर पर चरमपंथियों के हमले में शामिल होने का आरोप है. ग़ौरतलब है कि अहमद माहेर इसराइल और मिस्र के बीच संबंध सुधारने के साथ-साथ इसराइल और फ़लस्तीन के बीच शांति बहाली को कोशिश के तहत इसराइल गए थे. अहमद माहेर ने इसराइल यात्रा से वापस लौटने पर एक बयान जारी किया है कि उन पर हुए हमलों से मध्य पूर्व में शांति बहाली की कोशिशों में मिस्र की भूमिका पर कोई असर नहीं पड़ेगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||