|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'जिनेवा समझौते' की दिशा में एक और क़दम
मध्यपूर्व की अनौपचारिक शांति योजना बनाने वाले इसराइलियों का कहना है कि वे शुक्रवार को अमरीकी रक्षा उपमंत्री पॉल वुल्फ़ोविट्ज़ से मिलेंगे. वे उसी दिन वॉशिंगटन में इस योजना में शामिल फ़लस्तीनियों और अमरीकी विदेश मंत्री से भी मिलने का इरादा रखते हैं. जिनेवा समझौता कही जाने वाली इस योजना को इसराइल सरकार ने पूरी तरह नकार दिया है जबकि फ़लस्तीनी नेताओं ने भी इसके प्रति कोई बहुत गर्मजोशी नहीं दिखाई है. इस योजना को स्वरूप दिया है पूर्व इसराइली न्याय मंत्री यौसी बेइलिन और पूर्व फ़लस्तीनी सूचना मंत्री यासेर अब्द रब्बो ने. योजना के बारे में यासेर अब्द रब्बो का कहना है, "हम किसी सरकार के लिए ख़तरा नहीं हैं, हम अस्थिरता नहीं चाहते हैं. हम चाहते हैं तो सिर्फ़ शांति". 'रोडमैप ही सही है' अमरीकी सरकार अब भी रोडमैप के नाम से मशहूर शांतियोजना के लिए प्रतिबद्ध है.
पॉल वुल्फ़ोविट्ज़ को इसराइल के प्रबल समर्थक अमरीकी अधिकारियों में से एक माना जाता है. व्हाइट हाउस इस बात पर ज़ोर देता आ रहा है कि रोडमैप ही शांति की दिशा में सबसे बेहतर क़दम है लेकिन उसके प्रवक्ता ने कॉलिन पावेल की प्रस्तावित मुलाक़ात को मध्यपूर्व में जारी प्रयासों का ही एक हिस्सा बताया. कहा जा रहा है कि कॉलिन पावेल वैकल्पिक जिनेवा योजना के प्रवर्तकों बेइलिन और यासेर अब्द रब्बो से वॉशिंगटन में मुलाक़ात करेंगे. कॉलिन पावेल ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी भी व्यक्ति से मिलने का अधिकार है जिसके पास इसराइलियों और फ़लस्तीनियों के बीच शांति स्थापित करने के लिए नए विचार हों. इससे पहले इसराइल सरकार ने जिनेवा योजना बनाने वाले लोगों से मिलने पर राज़ी होने के लिए अमरीकी विदेश मंत्री की आलोचना की थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||