|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अन्नान ने इसराइल को आड़े हाथों लिया
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान का कहना है कि इसराइल ने संयुक्त राष्ट्र आम सभा की पश्चिमी तट पर अवरोधक दीवार का निर्माण रोकने की माँग का पालन नहीं किया है. संयुक्त राष्ट्र में जारी एक रिपोर्ट में कोफ़ी अन्नान की ये टिप्पणी छपी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवरोध के कारण फ़लस्तीनियाँ का अपनी ज़मीन, अस्पतालों और स्कूलों से संपर्क कट गया है. दूसरी ओर इसराइल का तर्क है कि 600 किलोमीटर की ये दीवार इसलिए आवश्यक है क्योंकि उसे अपने नागरिकों की आत्मघाती हमलावरों से रक्षा करनी है. इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने गुरुवार को दीवार खड़ा करने की बात फिर दोहराई. उनका कहना था," हम अवरोधक दीवार खड़ा करने की गति बढ़ा रहे हैं और हम रुकेंगे नहीं."
शेरॉन का कहना था,"ये हमारी सुरक्षा के लिए बेहद ज़रूरी है और हमारी ज़िम्मेदारी है." हालाँकि शेरॉन ने ये भी संकेत दिए कि इसराइल अमरीका की शांति योजना के तहत कुछ हिस्सों से पीछे हट जाएगा. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान की इस पर टिप्पणी थी कि बाड़,दीवार और खाइयाँ खोदना अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है और इससे शांति प्रयासों पर संकट उत्पन्न हो सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||