|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सेना रफ़ा शिविर में घुसी
इसराइली सेना ने गज़ा के दक्षिण में रफ़ा शरणार्थी शिविर में प्रवेश किया है. बीबीसी की अरबी सेवा के एक संवाददाता का कहना है कि इसराइली बुल़ोज़रों ने इस इलाक़े में कई मक़ानों को गिरा दिया. इस दौरान गोलियों से लैस हेलिकॉप्टर ऊपर मंडराते रहे. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में कम-से-कम एक फ़लस्तीनी घायल हो गया है. इसराइली सेना ने इस बात की पुष्टि तो की है कि रफ़ा में सैनिक कार्रवाई हो रही ई मगर इसA बारे में कोई ब्यौरा देने से उन्होंने इनकार कर दिया. हत्या इस बीच ख़बर है कि फ़लस्तीनी बंदूकधारियों ने पश्चिमी तट में दो इसराइली व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसराइली रेडियो ने ख़बर दी है कि इन दोनों पर यरूशलम के प्रवेश मार्ग के पास एक सड़क पर हमला किया गया. रेडियो ने बताया कि यरूशलम को यहूदियों की बस्तियों से जोड़नेवाली सड़क पर स्थित एक नाके पर इन इसराइलियों पर हथियारबंद फ़लस्तीनियों ने हमला किया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||