|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दो इसराइली सुरक्षाकर्मियों की हत्या
पश्चिमी तट में विवादास्पद दीवार के पास निर्माण उपकरणों की देखरेख कर रहे दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. दोनों निजी सुरक्षाकर्मी इसराइल के लिए काम कर रहे थे. उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई. वहाँ मौजूद तीन अन्य सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों का पीछा किया लेकिन वे उनकी पकड़ में नहीं आ सके. यह स्थान पूर्वी येरुशलम के पास है. इसराइल पश्चिमी तट को इसराइल नियंत्रित इलाक़ों को अलग रखने के लिए एक लंबी दीवार का निर्माण कर रहा है. उसका कहना है कि इससे इसराइलियों को फ़लस्तीनी चरमपंथियों के संभावित हमले से बचाया जा सकेगा. इसराइली सुरक्षा बलों ने हमलावरों की तलाश के दौरान एक फ़लस्तीनी पुलिस स्टेशन पर क़ब्ज़ा कर लिया है. इसराइली मीडिया के अनुसार अबू दिस नामक जिस स्थान पर शनिवार को सुरक्षाकर्मियों की हत्या हुई है वहाँ सुरक्षाकर्मियों पर फ़लस्तीनी छात्रों द्वारा पथराव की घटनाएँ होती रही हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||