|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तेल अवीव विस्फोट में तीन की मौत
इसराइल के तेल अवीव में हुए विस्फोट में तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है और कई घायल हैं. शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि 15 लोग घायल भी हुए हैं. आधिकारिक स्तर पर अभी मरने वालों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार विस्फोट एक कॉफ़ी दुकान के बाहर हुआ. तेल अवीव के पुलिस प्रमुख योसी सेडबोन ने इसराइली रेडियो को बताया कि वहाँ विस्फोट हुआ है और कई लोग घायल हुए हैं. इस बीच ग़ज़ा शरणार्थी शिविर पर इसराइल के ताज़ा हमले में चार फ़लस्तीनी मारे गए हैं और 17 लोग घायल हुए हैं. पिछले दो महीनों में यह इसराइल की बड़ी सैनिक कार्रवाई है. इसराइली सैनिकों ने रफ़ा शरणार्थी शिविर में एक मकान को घेर लिया था. उनका कहना था कि इस मकान में एक चरमपंथी छिपा हुआ है. बाद में इस इलाक़े में इसराइल ने हवाई हमले भी किए. जिसमें चार फ़लस्तीनी मारे गए. इस बीच फ़लस्तीनी नेता अहमद क़ुरइ ने चेतावनी दी है कि इसराइल पश्चिमी तट और ग़ज़ा पट्टी में अपनी नीतियाँ न थोपे.
एक इसराइली अख़बार से बात करते हुए क़ुरइ ने कहा, "हम पर बलपूर्वक कोई भी चीज़ लादने की कोशिश की गई, तो यह बड़ी ग़लती होगी. इससे चरमपंथ और बढ़ सकता है." इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन बार-बार यह चेतावनी देते रहते हैं कि अगर शांति वार्ता फिर शुरू करने की कोशिशें नाकाम हुई तो वे एकतरफा कार्रवाई कर सकते हैं. इसराइल पश्चिमी तट में एक सुरक्षा घेरा भी बना रहा है जिसका फ़लस्तीनी विरोध करते हैं. उनका कहना है कि यह उनकी ज़मीन हड़पने की कोशिश है. लेकिन क़ुरइ का मानना है कि राजनीतिक स्तर पर बातचीत संभव है सिर्फ़ ज़रूरत इस बात की है कि आपस में भरोसा बढ़ाया जाए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||