|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस्र के विदेश मंत्री इसराइल दौरे पर
मिस्र के विदेशमंत्री अहमद माहिर मध्य पूर्व में शांति स्थापना के प्रयासों के तहत सोमवार को इसराइल का दौरा कर रहे हैं. पिछले दो साल में उनकी यह पहली इसराइल यात्रा है जिसे काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि माहिर ठंडे बस्ते में पड़ी अमरीकी शांति योजना 'रोडमैप' की प्रगति के बारे में इसराइल के अधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत करेंगे. लेकिन अभी यह साफ़ नहीं है कि क्या अहमद माहिर इसराइल के परमाणु हथियार बनाने की क्षमता जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी कोई बातचीत करेंगे या नहीं. यरूशलम में बीबीसी संवाददाता जिल मिकगिवरिंग का कहना कि मिस्र फ़लस्तीन और इसराइल के बीच स्थाई शांति स्थापना के लिए अमरीका समर्थित शांति योजना रोडमैप को आगे बढ़ाने की जी तोड़ कोशिश कर रहा है. लेकिन माहिर की इस यात्रा की कामयाबी और शांति प्रक्रिया आगे बढ़ने की उम्मीदें क़ायम तो हैं मगर एक चुनौती के रूप में. संभावना है कि अहमद माहिर इसराइल के विदेश मंत्री सिलवन शेलोम और प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन से मुलाक़ात करेंगे. शेरॉन ने पिछले सप्ताह अपने भाषण में शांति योजना को आगे बढ़ाने के लिए दबाव बनाया था और धमकी दी है कि अगर फ़लस्तीनी चरमपंथी गतिविधियों को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं करते हैं तो इसराइल एकतरफ़ा कार्रवाई करेगा. मिस्र ने हाल ही में इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच बातचीत की मेज़बानी की थी ताकि दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम का रास्ता निकाला जा सके. लेकिन फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठनों ने इस पर तब तक राज़ी होने से इनकार कर दिया है जब तक इसराइल भी इसी तरह की गारंटी न दे दे. इसराइल ने अहमद माहिर को दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने के प्रयासों के तहत अपने यहाँ की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया है. ध्यान रहे की माहिर की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब राष्ट्रपति होस्नी मुबारक ने भी कहा है कि सीरिया की ही तरह इसराइल भी अपना परमाणु हथियार कार्यक्रम बंद कर दे. समझा जाता है कि इसराइल के परमाणु कार्यक्रम काफ़ी लंबे समय से चल रहा है लेकिन इसराइल इसकी पुष्टि या खंडन करने से बचता रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||