|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल को अमरीका की चेतावनी
पश्चिमी तट और गज़ा मे फ़लस्तीनी बसाहटों से इज़रायल को अलग करने के लिए सुरक्षा घेरा बनाने के एकतरफ़ा फैसले के लिए अमरीका ने इज़राइल को चेतावनी दी है. इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरोन ने गुरुवार को कहा था कि यदि मध्य पूर्व के शांति प्रस्तावों यानी रोडमैप में यदि कोई प्रगति नहीं हुई तो इसराइल और फ़लस्तीनी इलाकों के बीच सुरक्षा घेरा पूरा बना दिया जाएगा. लेकिन अमरीका ने कहा है कि वह अपने रोडमैप पर क़ायम है और वह इस पर अमल के लिए दोनों पक्षों से इस पर बात करेगा. फ़लस्तीनियों और यहूदियों ने शेरोन की योजना की निंदा की है. अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्कॉट मैकक्लेलन ने कहा, ''अमरीका ऐसे किसी भी एकतरफ़ा क़दम का विरोध करता है जो रोडमैप पर बातचीत में बाधा खड़ी कर सकता है.'' ''कोई भी बसाहट बातचीत के बाद तय होना चाहिए और यदि इसराइल कोई एकतरफ़ा फ़ैसला करता है तो हम उसका विरोध करेंगे.'' वॉशिंगटन में बीबीसी संवाददाता रॉब वाटसन का कहना है कि यह ज़ाहिर है कि व्हाइट हाउस के शेरोन के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और ऐसे में यह चेतावनी चौंकाने वाली है. उल्लेखनीय है कि इसराइल पश्चिमी तट और गज़ा पट्टी में फ़लस्तीनी बस्तियों और इसराइल के बीच सुरक्षा घेरे के नाम पर ऊँची दीवारें खड़ी कर रहा है. इस दीवार निर्माण का फ़लस्तीनी प्रशासन ने कड़ा विरोध किया है और इसे फ़लस्तीनी ज़मीनें हड़पने की इसराइली साज़िश कहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||