| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'इसराइल परमाणु हथियार छोड़ दे'
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मोहम्मद अलबरदेई ने इसराइल से परमाणु हथियारों का त्याग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इससे मध्य पूर्व में शांति स्थापित हो सकेगी. उन्होंने इसराइली अख़बार 'हारेत्ज़' से कहा कि ऐसे हथियार सुरक्षा को पुख़्ता नहीं बनाते. उन्होंने इसराइल से परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर करने को भी कहा. उल्लेखनीय है इसराइल ने कभी भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है कि वह एक परमाणु ताक़त है. किसी इसराइली अख़बार को दिए गए अपने पहले साक्षात्कार में अलबरदेई ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा यह मान कर चलती है कि इसराइल के पास परमाणु हथियार हैं, भले ही उसने कभी इसकी पुष्टि नहीं की हो.
उन्होंने कहा कि यदि इसराइल परमाणु हथियारों के बल पर ख़ुद को ज़्यादा सुरक्षित मानता है तो यह एक ग़लत मान्यता है क्योंकि ऐसे हथियारों को उसके पड़ोसी अपने लिए ख़तरा मानते हैं. अलबरदेई ने कहा, "स्पष्टतया मैं मौजूदा स्थिति से ख़ुश नहीं हूँ. मैं यह देखता हूँ कि इसराइली परमाणु हथियारों से मध्य पूर्व में घबराहट है क्योंकि क्षेत्र के बाकी देश परमाणु अप्रसार संधि के प्रति कटिबद्ध हैं." उन्होंने कहा कि इसराइल और उसके पड़ोसियों के बीच बातचीत होनी चाहिए ताकि क्षेत्र में परमाणु हथियारों का प्रसार नहीं हो सके. अलबरदेई ने कहा, "मुझे डर इस बात का है कि बातचीत जारी नहीं रही तो क्षेत्र के देशों को इसराइल के हथियारों का मुक़ाबला करने के लिए सामूहिक विनाश के हथियार जुटाने की प्रेरणा मिलेगी." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||