|
तेल अवीव में हमले में कई हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के शहर तेल अवीव में एक बाज़ार में हुए विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए हैं और अन्य कई घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि शहर के मुख्य बाज़ार में हुआ यह विस्फोट वास्तव में आत्मघाती हमला था और एक शव मिला है जिसके बारे में समझा जा रहा है कि वह हमलावर का था. इसराइली टेलीविज़न पर अफ़रातफ़री के दृश्य दिखाए जा रहे हैं जिनमें घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है. इससे पहले अगस्त में इसराइल में एक आत्मघाती हमला हुआ था जब बीरशेबा में दो बम धमाकों में पंद्रह लोग मारे गए थे. यह नवीनतम विस्फोट सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह ग्यारह बजे हुआ. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने एक रिपोर्ट छापी है जिसमें पॉपुलर फ़्रंट फ़ॉर दी लिबरेशन ऑफ़ पैलेस्टीन को इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते बताया गया है. इस्लामी चरमपंथी गुट हमस के प्रवक्ता समी अबू ज़ूहरी ने एपी से कहा कि इस विस्फोट से ज़ाहिर होता है कि 'प्रतिरोध अब भी ज़िंदा है'. फ़लस्तीनी मंत्री साएब अराकात ने कहा है कि 'फ़लस्तीनी प्रशासन इस हमले की वैसे ही निंदा करता है जैसे हमने विगत में नागरिकों को निशाना बनाए जाने की निंदा की है'. पुलिस ने अन्य विस्फोटों की आशंका से बाज़ार की ओर जाने वाले रास्ते बंद कर दिए हैं और कूड़े के डिब्बों में विस्फोटकों की तलाश की जा रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||