BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 अक्तूबर, 2004 को 00:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मध्य पूर्व पर संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी
इसराइल
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप ज़रूरी है
संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर इसराइल और फ़लस्तीन के बीच का विवाद उन पर ही छोड़ दिया जाए तो यह कभी हल नहीं हो सकता.

संयुक्त राष्ट्र में राजनीतिक मामलों के वरिष्ठ अधिकारी कीरन प्रेंडरगास्ट ने सुरक्षा परिषद में कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मध्य पूर्व मामले में और ज़्यादा दिलचस्पी लेनी चाहिये.

उन्होंने चेतावनी दी है कि मध्य पूर्व का मसला इन दोनों के ऊपर नहीं छोड़ा जाना चाहिए.

कीरन प्रेंडरगास्ट ने सुरक्षा परिषद् में कहा कि इसराइली लोगों और फ़लस्तीनियों के बीच संपर्क का माध्यम इस समय विचार-विमर्श नहीं बल्कि हिंसा है.

उन्होंने कहा कि दोनों में से कोई भी पक्ष रोडमैप के नाम वाली शांति योजना के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभा रहा है.

हिंसा

प्रेंडरगास्ट ने कहा कि ग़ज़ा से फ़लस्तीनियों के रॉकेट हमले की प्रतिक्रिया में इसराइल की सैनिक कार्रवाई के बाद वहाँ हिंसा बहुत तेज़ी से बढ़ी है.

उन्होंने कहा कि फ़लस्तीनी प्रशासन को इसराइली ठिकानों पर होने वाले हमलों को रोकने के लिये हरसंभव कोशिश करनी चाहिए.

News image
इसराइल की सैनिक कार्रवाई में बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे गए हैं

प्रेंडरगास्ट ने इसराइल से भी अपील की कि वह ज़रूरत से ज़्यादा ताक़त का इस्तेमाल करने से बचे.

उन्होंने कहा कि दो सप्ताह के दौरान इसराइल की सैनिक कार्रवाई में उत्तरी ग़ज़ा में 114 फ़लस्तीनी मारे गये जिनमें बहुत से आम नागरिक थे और बच्चे भी थे.

इसराइल ने अधिकृत क्षेत्रों में आवागमन पर जो प्रतिबंध लगाए, उसके कारण
फ़लस्तीनियों के लिये काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता एजेंसी यूएनडब्लूआरए के कामकाज पर भी प्रभाव पडा है.

प्रेंडरगास्ट ने कहा कि एजेंसी को अपनी कई गतिविधियाँ स्थगित करनी पड़ीं जिसका प्रभाव खाने पीने के सामान की आपूर्ति पर भी पड़ा है.

उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के सफल न होने पर निराशा का एक कारण यह भी है कि इसराइल और फ़लस्तीन में दो राष्ट्रों के सह-अस्तित्व के सिद्धांत को व्यापक समर्थन प्राप्त है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>