|
इसराइली हमले में हमास नेता की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा पट्टी में इसराइल के मिसाइल हमले में फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के एक वरिष्ठ नेता की मौत हो गई है. फ़लस्तीनी अधिकारियों ने हमास के वरिष्ठ नेता अदनान अल ग़ुल के साथ-साथ हमास से जुड़े और ग़ुल के साथी इमाद अब्बास के भी मारे जाने की पुष्टि की है. हमास का कहना है कि अदनान अल ग़ुल संगठन की सैनिक शाखा के उप कमांडर थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक इसराइली हेलिकॉप्टर ने ग़ज़ा पट्टी में एक कार पर मिसाइल से हमला किया. हमले में कार पर सवार लोगों की मौत हो गई और आसपास से गुजरने वाले कई लोग घायल भी हो गए. कोशिश हमास के एक प्रवक्ता मुशीर अल मासरी ने बताया कि इसराइल ने इससे पहले तीन बार अदनान अल ग़ुल को मारने की कोशिश की थी.
इसराइली सैनिक सूत्रों का कहना है कि अदनान अल ग़ुल उनकी वांटेड लिस्ट में थे और वे कई इसराइली लोगों की मौत के ज़िम्मेदार थे. हाल के वर्षों में इसराइल ने हमास के कई वरिष्ठ नेताओं को अपना निशाना बनाया है. इसराइल का कहना है कि हमास नेताओं को निशाना बनाए जाने के बाद उसके ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन में कमी आई है. एक इंजीनियर और बम बनाने वाले के रूप में चर्चित ग़ुल को क़सम रॉकेट के जनक के रूप में जाना जाता है. ग़ज़ा पट्टी से हमास के चरमपंथी यही रॉकेट इसराइली ठिकाने पर बरसाते हैं. इससे पहले गुरुवार दिन में ग़ज़ा में ही इसराइली सैनिकों ने दो फ़लस्तीनी चरमपंथियों को मार दिया. जबकि मिस्र की सीमा के निकट हुए एक धमाके में एक इसराइली सैनिक मारा गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||