| इसराइल ने सीरिया को ज़िम्मेदार ठहराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के रक्षा मंत्री शाउल मोफ़ाज़ ने शुक्रवार को तेल अवीव एक रात्रि क्लब पर हुए बम हमले में सीरिया का हाथ होने का आरोप लगाया है. इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और पचास से ज़्यादा घायल हुए थे. शनिवार को फ़लस्तीनी चरममपंथी संगठन इस्लामिक जेहाद की पश्चिमी तट शाखा ने कहा कि शुक्रवार को इसराइली शहर तेल अवीव के एक रात्रि क्लब पर बम हमला उसने ही कराया था. जबकि इस्लामिक जेहाद के ग़ज़ा पट्टी नेतृत्व ने इस हमले में कोई हाथ होने से इनकार किया है. इस हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाला बयान एक वीडियो में दिखाया गया है. येरूशलम में एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इन विरोधाभासी बयानों से लगता है कि इस्लामिक जेहाद की ग़ज़ा पट्टी और सीरिया स्थित शाखाओं में कुछ फूट पड़ गई है. इस्लामिक जेहाद की पश्चिमी तट में सक्रिय शाखा पर सीरिया में मौजूद नेतृत्व का काफ़ी प्रभाव नज़र आता है. शुक्रवार रात को तेल अवीव में हुए आत्मघाती बम धमाके के सिलसिले में सात फ़लस्तीनियों को गिरफ़्तार किया था. इसराइल का कहना है कि पाँच लोग उस गाँव के हैं जहाँ आत्मघाती हमलावर रहता था. इसराइली अधिकारियों के अनुसार गिरफ़्तार पाँच लोगों में आत्मघाती हमलावर के दो भाई भी शामिल हैं. दो लोगों को पश्चिमी तट से गिरफ़्तार किया गया. इसराइली और फ़लस्तीनी नेतृत्व के बीच तीन सप्ताह पहले संघर्ष विराम पर हुई सहमति के बाद ये पहली घटना है. आत्मघाती हमलावर ने उस समय धमाका किया जब लोग नाइट क्लब में जाने के लिए लाइन लगाकर खड़े थे. इस हमले के बाद इसराइल और फ़लस्तीनी प्रशासन के बीच क़रीब एक महीने से चल रहे संघर्ष विराम पर सवाल खड़ा हो गया है. इसराइली अधिकारियों ने बम धमाके के सिलसिले में पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया है लेकिन सिर्फ़ इतना ही बताया गया है कि इनमें से दो लोग आत्मघाती हमलावर के भाई हैं. कार्रवाई फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने कहा था कि हमले के दोषियों को सज़ा दी जाएगी लेकिन इसराइल का कहना है कि चरमपंथी गुटों से संघर्ष विराम पर बातचीत करने की जगह फ़लस्तीनी प्रशासन को उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए. उधर अमरीकी रक्षा मंत्री कौंडोलीज़ा राइस ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा था कि फ़लस्तीनी नेताओं को तत्काल क़दम उठाने चाहिए और दिखाना चाहिए कि वे 'आतंकवाद' को बर्दाश्त नहीं करेंगे. मुख्य फ़लस्तीनी वार्ताकार साएब इराकात ने कहा था कि जिन लोगों ने ये हमला किया है वे मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया को दोबारा सक्रिय करने के प्रयासों को नाकाम करना चाहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||