|
अमरीका-यूरोप रिश्तों में नया अध्याय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कौंडोलीज़ा राइस ने अमरीकी विदेश नीति पर एक महत्वपूर्ण भाषण में अमरीका और यूरोप के रिश्तों में नया अध्याय शुरु करने की बात कही है. उन्होंने ये भी कहा है कि कट्टरपंथी इस्लामी 'भविष्य के ख़िलाफ़ बग़ावत कर रहे हैं और अपना दबदबा बनाना चाहते हैं.' यूरोप के साथ रिश्तों पर उनका कहना था कि अमरीका और यूरोप को पुराने मदभेद भुलाकर मिलजुल कर काम करना चाहिए. उनका कहना था कि अमरीका यूरोप के साथ काम करने के लिए तैयार है और यूरोप को भी अमरीका के साथ सहयोग करने के लिए तैयार होना चाहिए. कौंडोलीज़ा राइस अमरीकी विदेश मंत्री बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान पैरिस पहुँची हैं और ये उनका विदेश नीति पहले महत्वपूर्ण भाषण माना जा रहा है. कट्टरपंथी हाशिए पर उन्होंने कट्टरपंती इस्लामी लोगों पर आरोप लगाया कि वे मानवीय भावना के ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं और इस्लाम जैसे महान धर्म के हाशिए पर हैं. अमरीकी विदेश मंत्री का कहना था कि ऐसे लोग भविष्य के ख़िलाफ़ बग़ावत कर रहे हैं और अपना दबदबा बनाना चाहते हैं, स्वतंत्रता कायम करना नहीं. उनका कहना था, "दुनिया में चारों ओर स्वतंत्रता फैल रही है और ये अफ़ग़ानिस्तान, ईराक़, यूक्रेन और जॉर्जिया में हुई घटनाओं से देखा जा सकता है." उन्होंने कहा कि मानवीय स्वतंत्रता और फ़ैलेगी. उनका कहना था कि मंगलवार को मध्य पूर्व में इसराइलियों और फ़लस्तीनियों के बीच हुई संघर्षविराम की घोषणा बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है और दोनो पक्षों को इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||