|
पिज्ज़ा में सब्जी की जगह दांत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिज्ज़ा में शिमला मिर्च, टमाटर और हरी सब्जियों की टॉपिग तो सबने देखी होंगी लेकिन इटली के एक रेस्तरां में सब्जियों के साथ दांत भी पाए गए. फ्लोरेंस के पास एक छोटे से शहर में यह घटना हुई जहां ग़लती से सब्जियों के साथ पिज्ज़ा में दांत भी चला गया. जिस व्यक्ति तो यह पिज्ज़ा मिला वह इस दांत से इतने नाराज़ हुए कि सीधे अदालत पहुंच गए. मामले पर सुनवाई हुई और रेस्तरां पर साफ सफाई नहीं रखने के आरोप में तीन हज़ार यूरो का ज़ुर्माना लगा दिया गया. हालांकि रेस्तरां ने इस ग्राहक को दांत वाले पिज्ज़ा के बदले मुफ्त में पूरा खाना खिलाने की पेशकश कर दी थी लेकिन ग्राहक अत्यधिक नाराज़ था. रेस्तरां के वकील मासिमिलानो मानज़ो ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पागलपन है. उनका कहना था " ये बताइए कि क्या रेस्तरां का मालिक सभी काम करने वालों के मुंह पर मास्क लगाने को तो नही कह सकता या सभी से हर रोज दांतों के डॉक्टर के पास जाने को नहीं कह सकता." मानज़ो ने अदालत में दलील दी कि रेस्तरां साफ सफाई के सभी क़ानूनों को मान रहा है. जिस ग्राहक को दांत वाला पिज्ज़ा मिला था उसने इस पिज्ज़ा के पैसे दे दिए थे. रेस्तरां ने पिज्ज़ा में दांत मिलने के बाद ग्राहक को मुफ्त में खाना खिलाने की पेशकश की थी लेकिन ग्राहक को यह बात रास नहीं आई. अभी यह पता नहीं चला है कि पिज्ज़ा में जो दांत पड़ा हुआ था वह किसका है और वह पिज्ज़ा में कैसे आया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||