|
ब़गदाद के पुलिस उपप्रमुख की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अज्ञात हमलावरों ने ब़गदाद के पुलिस उप प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी है. ब़गदाद के दक्षिणी इलाक़े डोरा में ब्रिगेडियर अम्र अली नईफ को उस समय गोली मार दी गई जब वो अपने बेटे के साथ काम पर जाने के लिए घर से निकल रहे थे. नईफ के पुत्र की भी गोलीबारी में मौत हो गई है. वो भी एक पुलिस अधिकारी थे. इराक़ में 30 जनवरी को होने वाले चुनावों से पहले हिंसक कार्रवाईयों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है. सिर्फ एक हफ्ते में किसी बड़े सरकारी अधिकारी की हत्या की यह दूसरी घटना है. चरमपंथियों ने पिछले हफ्ते ब़गदाद के गवर्नर अली अल हादरी की भी हत्या कर दी थी. बड़ा झटका पुलिस उप प्रमुख की हत्या से ठीक पहले ब़गदाद में एक पुलिस थाने पर आत्मघाती हमला किया गया जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. शहर के ज़फरानिया इलाक़े में हुए इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. ब़गदाद में बीबीसी संवाददाता जिम मुइर का कहना है कि पुलिस उप प्रमुख की मौत इराक़ी सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ा झटका है जो चुनावों के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चत करने की कोशिश कर रहे हैं. चरमपंथियों ने स्पष्ट तौर पर चुनावों को खारिज कर दिया है और कहा है कि वो ऐसे हमले जारी रखेंगे. दूसरी ओर अमरीका ने और भी सैनिक इराक़ भेजे हैं. चुनावों के लिए अमरीकी सुरक्षा बल नई रणनीति बनाने में भी लगे हुए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||