BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 जनवरी, 2005 को 07:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शहर में सूनामी के बाद सन्नाटा

चर्च
इसाईयों का तीर्थस्थल है वेलानगनी गांव
तमिलनाडु में इसाईयों के लिए पवित्र शहर माने जाने वाले वेलानगनी में सूनामी की तबाही के बाद सन्नाटा छा गया है.

आम तौर पर क्रिसमस के बाद इस शहर में कम से कम 15000 लोग आते थे यहां के चर्चों को देखने.

रविवार को सूनामी की लहरों नें 2000 लोगों की जान ले ली जिसके बाद इक्का दुक्का लोग ही यहां रुके हैं.

बैसीलिका चर्च के सेल्वानथन कहते हैं " हमने नए साल की संध्या पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था लेकिन उसमें बहुत कम लोग आए. "

राज्य के नागपट्टनम शहर से थोड़ी ही दूर बसे वेलानगनी की दुकानों में ईसा मसीह और वर्ज़न मैरी की मूर्तियां , लोबान आदि बेचे जाते थे लेकिन सूनामी ने सबकुछ तबाह कर दिया.

समुद्र तट

पिछले हफ्ते तक शहर के समुद्र तट पर कई दुकानें थीं और लोगों का गुजर बसर होता था लेकिन अब सिर्फ टूटे हुए बांस के टुकडे दिखाई पड़ते हैं.

दुकानदार षण्मुग्म बताते हैं " जब ईसाई तीर्थयात्री यहां आते थे तो एक दिन में 2000 रुपए कमा लेते थे लेकिन अब यहां कौन आएगा. "

News image
सूनामी लहरों ने सबकुछ तबाह कर दिया

वो कहते हैं " मुझे अपनी जीविका तलाश करनी होगी. सबकुछ ठीक होने में पता नहीं कितना समय लगे."

ऐसी ही हालत पूरे शहर की है. साल के इस समय तीर्थयात्रियों से भरे रहने वाले होटल बिल्कुल खाली हैं.

समुद्र तट पर दुकान लगाने वालों को सूनामी लहरों से बचने का मौका नहीं मिला और उनमें से कई मारे गए.

कई दुकानदार अभी भी लापता है. कई ईसाई तीर्थयात्री जो तट पर नहा रहे थे, लहरों में गुम हो गए. तट पर लाशों को बिना पहचान के ही दफना दिया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>