|
यूक्रेन में युशचेन्को की जीत का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार विक्टर युशचेन्को ने अपनी जीत का दावा कर दिया है. एक संक्षिप्त बयान में युशचेन्को ने कहा कि चुनाव के नतीजो यूक्रेन के लोगों की जीत दिखाते हैं और एक नया राजनीतिक दौर शुरू हो रहा है. मतदान के बाद हुए सर्वे और आधिकारिक तौर पर जारी किए गए नतीजों में सरकारी उम्मीदवार विक्टर यानूकोविच पर क़रीब 20 प्रतिशत मतों से युशचेन्को की बढ़त दिखाई गई है. यानूकोविच ने अभी अपनी हार स्वीकार नहीं की है और कहा है कि अगर उनकी हार होती है तो वह प्रबल विरोध जताएंगे. पिछले महीने हुए चुनावों में उन्होंने जीत हासिल की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बड़े पैमाने पर धांधलियों की शिकायतों के बाद चुनाव रद्द कर दिया है. इस चुनाव की निगरानी के लिए एक हज़ार से भी ज़्यादा स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक मौजूद रहे. रविवार को हुए मतदान में भारी संख्या में लोगों ने मतदान किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||