|
अमरीकी सुरक्षा प्रमुख दौड़ से पीछे हटे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के आंतरिक सुरक्षा मंत्री के रूप में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश द्वारा चुने गए बर्नार्ड केरिक ने अपना नाम वापस ले लिया है. न्यूयॉर्क के पूर्व पुलिस प्रमुख बर्नार्ड केरिक ने कहा है कि उनकी एक घरेलू कर्मचारी के आप्रवासन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. राष्ट्रपति बुश के प्रेस सचिव स्कॉट मैक्लीलेन ने कहा है कि वह केरिक के फ़ैसले का सम्मान करता है. एक सप्ताह पहले ही राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने केरिक को आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री के रूप में मनोनीत किया था. बुश ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा था कि उनका रिकॉर्ड सफल रहा है. बाद में यह ख़बर आई कि केरिक ने राष्ट्रपति बुश से कहा है कि उनकी घरेलू नौकर के बारे में कहा जा रहा है कि वह ग़ैर क़ानूनी रूप से रह रही है. विवाद केरिक के एक बंदूक बनाने वाली कंपनी टसर से संबंधों के बारे में भी विवाद उठा है. केरिक इस कंपनी के बोर्ड में हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने ख़बर दी है कि दो साल पहले केरिक पर ज़ुर्माना भी लगाया गया था क्योंकि उन्होंने अपनी आत्मकथा पर शोध के लिए एक पुलिस सार्जेंट और दो जासूसों का इस्तेमाल किया था. अमरीका में कैबिनेट पद के लिए नामांकित किसी भी व्यक्ति की मीडिया जम कर पड़ताल करता है. वैसे इस पद के लिए नामांकित व्यक्ति के नाम को सीनेट की मंज़ूरी मिलनी आवश्यक है. व्हाइट हाउस द्वारा जारी पत्र में केरिक ने लिखा है कि वे अपना नामांकन इसलिए वापस ले रहे हैं ताकि मंत्रालय के कामकाज में निजी मामले दख़ल न डालें. राष्ट्रपति बुश के प्रेस सचिव स्कॉट मैक्लीलेन ने कहा कि राष्ट्रपति बुश उनके फ़ैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें और उनकी पत्नी को शुभकामनाएँ देते हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस पद के लिए नए व्यक्ति के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||