|
सुरक्षा से जुड़े काग़ज़ 'सड़क' पर मिले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान उठ खड़े हुए हैं. जनरल मुशर्रफ़ की लंदन यात्रा से जुड़े सुरक्षा इंतज़ामों के बारे में गुप्त फ़ाइलें लंदन की सड़कों पर पड़ी मिली हैं और अब अधिकारियों ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है. इन फ़ाइलों में जनरल मुशर्रफ़ की लंदन यात्रा के दौरान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कूट भाषा की जानकारी दर्ज थी. लंदन की स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा चुकी है. एक प्रवक्ता का कहना है कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती गई क्योंकि जिस आदमी को ये फ़ाइलें मिलीं थीं उसने तुरंत ही पुलिस को सौंप दीं. प्रवक्ता ने कहा, “हम ये नहीं बता सकते कि इन फ़ाइलों की ज़िम्मेदारी किस पर थी, लेकिन इतना कह सकते हैं कि ये पुलिस इंतज़ामों के बारे में थीं.” कहा जा रहा है कि लंदन के मेफ़ेयर इलाक़े में सड़क चलते किसी आदमी को ये फ़ाइलें मिलीं और उसने लंदन के अख़बार डेली मिरर को ये सभी कागज़ात सौंप दिए. पुलिस ने कहा है कि अख़बार ने सोमवार को ये सभी फ़ाइलें उसे सौंप दीं थीं. स्कॉटलैंड यार्ड में कामकाज का स्तर बरक़रार रखने वाले निदेशालय के अधिकारी अब इस बात की जाँच कर रहे हैं कि किन परिस्थितियों में ये फ़ाइलें सड़कों पर पड़ी मिली होंगी. सोमवार को राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की मुलाक़ात हुई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||