BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 03 दिसंबर, 2004 को 03:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुचमा सरकार बर्ख़ास्त करने को तैयार
कीव में प्रदर्शनकारी
दोनों ही उम्मीदवारों के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति लेओनिद कुचमा का कहना है कि देश में राजनीतिक संकट ख़त्म करने के लिए वे सरकार को बर्ख़ास्त करने की विपक्ष की माँग को स्वीकार करने को तैयार हैं.

लेकिन उन्होंने शर्त लगाई है कि संसद को उन संवैधानिक संशोधनों को मंजूरी देनी होगी जिन्हें वे चाहते हैं.

उन्होंने दोहराया कि राष्ट्रपति पद के लिए पूरे चुनाव ही नए सिरे से करवाए जाने चाहिए.

विपक्ष की माँग को ठुकराते हुए उन्होंने कहा कि दोबारा होने वाले चुनाव पिछले चुनाव जैसे फिर उन्ही उम्मीदवारों के साथ नहीं लड़ा जाना चाहिए.

उनकी प्रतिक्रिया रुस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन की उस टिप्पणी के बाद ने यूक्रेन में नए चुनाव करवाने पर जोर दिया है.

पुतिन ने यूक्रेन के निवर्तमान राष्ट्रपति लियोनिड कुचमा के इस बयान का समर्थन किया कि सिर्फ दूसरे चरण में पड़े मतों की गिनती न करवाई जाए बल्कि पूरे चुनाव ही दोबारा कराए जाएं.

पुतिन ने कुचमा से मुलाक़ात के बाद यह बयान दिया है.

यूक्रेन में पिछले दिनों हुए चुनावों में प्रधानमंत्री विक्टर यानुकोविच को विजयी घोषित किया गया था लेकिन विपक्षी उम्मीदवार विक्टर युस्चेनको और उनके समर्थकों ने चुनावों में भारी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

इस बीच अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने कहा है कि किसी भी प्रकार के नए चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और विदेशी प्रभाव से अलग हों.

उन्होंने कहा कि अमरीकी सरकार चाहेगी कि लोगों की राय सुनी जाए और मानी जाए.

यूक्रेन में विपक्षी उम्मीदवार युस्चेनको के बारे में माना जाता है कि उन्हें पश्चिमी देशों का समर्थन प्राप्त है. युस्चेनको ने मांग की थी कि पूरे चुनावों की बजाय 21 नवंबर को हुए दूसरे चरण में पड़े मतों की गिनती दोबारा हो.

कीव में मौजूद संवाददाताओं का मानना है कि अगर पूरे चुनाव दोबारा होते हैं तो राष्ट्रपति लियोनिड कुचमा और अधिक समय तक राष्ट्रपति बने रहेंगे और वो यानुकोविच की जगह अपनी पसंद का कोई नया उम्मीदवार तैयार कर लेंगे.

रुसी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता है कि यूक्रेन का विभाजन न हो जाए और वो इस देश को एक रखने के लिए हरसंभव सहायता करने को तैयार है.

उन्होंने पूरी समस्या को नियंत्रण में रखने के लिए राष्ट्रपति कुचमा की तारीफ की.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

उधर इस संकट के हल को लेकर अब सबकी निगाहें एक बार फिर देश के सुप्रीम कोर्ट पर है. सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रपति चुनाव में धाँधली की शिकायत की जाँच कर रहा है.

लगातार चौथे दिन सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर विचार कर रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार या शुक्रवार तक कोई न कोई फ़ैसला आ जाएगा. सुप्रीम कोर्ट में धाँधली की शिकायत दर्ज कराई है विपक्षी नेता विक्टर युशचेन्को ने.

News image
किएफ़ में प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं

वैसे प्रधानमंत्री विक्टर यानूकोविच और विपक्षी नेता विक्टर युशचेन्को एक बार फिर बातचीत के लिए राज़ी हो गए हैं. लेकिन दोनों नेताओं के बीच बातचीत कोर्ट के फ़ैसले के बाद ही होगी.

राजधानी किएफ़ स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि दोनों पक्षों को उम्मीद है कि शायद नए सिरे से चुनाव हों लेकिन अभी इस मामले पर कई चीज़े तय होनी है.

मध्यस्थता

युशचेन्को समर्थक विपक्ष सरकारी इमारतों की घेराबंदी ख़त्म करने को राज़ी हो गया है. लेकिन युशचेन्को ने अपने समर्थकों से राजधानी में डटे रहने को कहा है.

बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किए गए प्रधानमंत्री विक्टर यानूकोविच और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार विक्टर युशचेन्को ने अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों की उपस्थिति में बातचीत की.

दोनों नेता राष्ट्रपति चुनाव के बारे में सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आ जाने के बाद आगे बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं.

यूक्रेन की संसद ने बुधवार को प्रधानमंत्री यानूकोविच के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया. यह काफ़ी कम अंतर से पारित हुआ.

इस बीच यानूकोविच ने पद छोड़ने की माँग ठुकराते हुए संसद में अपने ख़िलाफ़ पारित अविश्वास प्रस्ताव को अवैध बताया है.

यानूकोविच ने आरोप लगाया है कि सांसदों ने दबाव में आकर अविश्वास प्रस्ताव पारित किया. विपक्षी नेता विक्टर युशचेन्को ने यानूकोविच के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>