|
यूक्रेन की संसद ने चुनाव रद्द किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूक्रेन की संसद ने मतदान कर हाल में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव को अवैध ठहराया है. राजनीतिक संकट पर चर्चा करने के लिए यूक्रेन की संसद की राजधानी कीव में आपात बैठक हुई. संसद में प्रस्ताव पारित कर पिछले रविवार को हुए चुनाव धाँधली भरा बताया है और ये भी कहा गया है कि ये जनता की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ है. लेकिन ये अंतिम निर्णय नहीं है क्योंकि ये मामला यूक्रेन के सुप्रीम कोर्ट में है और सुनवाई अगले हफ़्ते होनी है. यूक्रेन के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पर पहले ही रोक लगा रखी है. ये राजनीतिक संकट वहाँ हाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद शुरु हुआ. यूक्रेन के विपक्षी नेता विक्टोर युशचेन्को ने राष्ट्रपति चुनाव दोबारा कराने की माँग कर चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में प्रधानमंत्री विक्टोर यानूकोविच के पक्ष में जम कर धाँधली हुई.
उनके हज़ारों समर्थक छह दिन से कड़ाके की सर्दी के बावजूद कीव के 'इंडीपेंडेंस स्क्वेयर' में रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. संकट समाप्त करने के लिए युशचेन्को ने आधिकारिक नतीजे में विजयी घोषित किए गए प्रधानमंत्री विक्टोर यानूकोविच से बातचीत भी की. युशचेन्को ने ये माँग रखी कि देश में नए सिरे से राष्ट्रपति चुनाव यूरोपीय सुरक्षा और सहयोग संगठन ओएससीई की निगरानी में हों. हिंसा के ख़िलाफ़ संसद के स्पीकर व्लादिमीर लितविन ने संसद में मतदान से पहले ही कहा था कि समस्या का सबसे व्यावहारिक हल यही है कि चुनाव को अवैध करार दिया जाए.
लेकिन प्रधानमंत्री यानूकोविच इस पेशकश को पहले ही ठुकरा चुके हैं. युशचेन्को और यानूकोविच के बीच बातचीत के दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति लियोनिड कुचमा भी मौजूद थे. बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने हिंसा के ख़िलाफ़ अपने मत व्यक्त किए. युशचेन्को ने अपने समर्थकों से कहा है कि उन्होंने विचार-विमर्श के लिए सिर्फ़ दो दिन का समय दिया है और अगर यानूकोविच इससे पीछे हटे तो विपक्ष अपना आंदोलन और तेज़ करेगा. इस बातचीत में यूरोपीय और रूसी मध्यस्थ भी मौजूद थे. यूरोपीय संघ में विदेश नीति के प्रमुख हेवियर सोलाना ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन को लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए अन्यथा यूरोपीय संघ से उसके संबंधों पर असर पड़ सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||